डकैती गिरोह का मुख्य सरगना सुबोध सहित 5 कुख्यात बदमाश 3 देशी पिस्तौल,लूटे गये जेवरात व 1 लाख 62 हजार रुपय के साथ गिरफ्तार,दलसिंहसराय का भी..
समस्तीपुर पुलिस ने मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के महमद्दीपुर गांव में किराना एवं हार्डवेयर कारोबारी के घर हुई भीषण डकैती साहित पटना जिला के अथमल गोला, सुसरूपुर थाना, नालंदा जिला के बिहार थाना, बेगूसराय जिला के मंसूरचक, सिंघौल ओ०पी० एवं दरभंगा जिला के बहेडी थानान्तर्गत कुल 07 गृह डकैती के कांडों का सफलता पूर्वक खुलासा करते हुए मुख्य सरगना सुबोध सहित 5 कुख्यात बदमाश 3 देशी पिस्तौल,लूटे गये जेवरात व 1 लाख 62 हजार रुपय के साथ गिरफ्तार किया है।
इसे लेकर एसपी विनय तिवारी ने जिला मे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि दिनांक-10/11.12.2023 की रात्रि में मो०नगर थाना क्षेत्र के महमदीपुर गांव में अज्ञात अपराधकर्मियो के द्वारा गृह स्वामी रामकुमार चौधरी एवं उसके परिवार वालों को हथियार के बल पर बंधक बनाकर भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था तथा घर में रखे जेवरात एवं नगद रूपया लूट लिया गया था। इस भीषण घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक, समस्तीपुर के द्वारा टीम का गठन किया गया था।अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष साथ ही उक्त टीम में कई थानों की टीम, डी०आई०यू० शाखा की टीम, सी०सी०टी०वी० फुटेज टीम को शामिल किया गया था। इस घटना के उद्भेदन के लिए समस्तीपुर जिला एवं समीपवर्ती जिला पटना, दरभंगा, बेगूसराय, वैशाली की पुलिस टीम से लगातार आसूचनायें संग्रह की जा रही थी। साथ ही विगत पाँच वर्षों में गृह डकैती के कांडों में सलिप्त/आरोपत्रित तथा जमानत पर रिहा हुये अपराधकर्मियों के संबंध में डाटा संग्रह किया जा रहा था तथा उन लोगों के गतिविधि पर नजर रखी जा रही थी।
इसी बीच जानकारी मिली कि मो०नगर थाना क्षेत्र में हुई डकैती की घटना से पूर्व पटना जिला के अथमलगोला एवं खुसरूपुर थाना क्षेत्र में एवं नालंदा जिला के बिहार थाना क्षेत्र में भी गृह डकैती की घटना घटित हुई है। तथा उक्त घटना के बाद क्रमशः दरभंगा जिला के बहेड़ी थाना क्षेत्र एवं बेगूसराय जिला के सिंघौल ओ०पी० व मंसूरचक थाना क्षेत्र में भी गृह डकैती की घटना को अंजाम दिया गया है। इन जिलों में घटित सभी गृह डकैती की घटनाओं की वृहत समीक्षा की गयी तथा अपराधकर्मियों की संख्या, उनके अपराध करने का तरीका, अपराधियों की बोल-चाल एवं अन्य बिन्दुओं का सुक्ष्मतापूर्वक तुलनात्मक अध्ययन किया गया तो पता चला कि इन सभी घटनाओं में संलिप्त अपराधकर्मियों का अपराध शैली एक ही है।
साथ ही अपराधियों का यह गिरोह वर्तमान में भी काफी सक्रिय है। दिनांक 31.12.2023 को रात्रि में गुप्त सूचना मिली कि मोठनगर थाना क्षेत्र के महमदीपुर चौक से घटहा टोल सुल्तानपुर के रास्ते में टोटहा पुल पर अपराधियों का गिरोह किसी बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुये हैं। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक महोदय, समस्तीपुर के द्वारा गठित विशेष टीम के द्वारा अविलंब टोटहा पुल के पास पहुंचकर घेराबंदी की गयी जहाँ करीब 13-14 की संख्या में अपराधकर्मी जमा थे जो पुलिस बल को देखकर यत्र-तत्र भागने लगे। विशेष टीम के द्वारा भाग रहे अपराधियों में से कुल 05 अपराधियों को दो मोटरसाईकिल सहित पकड़ लिया गया। अन्य लोग अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे।
पूछ-ताछ के क्रम में पकड़ाये अपराधकर्मियों के पास से अवैध देशी पिस्तौल, गोली, चाकू डकैती में प्रयुक्त औजार, मोबाईल एवं गांजा बरामद हुआ। पूछ-ताछ के क्रम में ही ज्ञात हुआ कि पकड़ाया गिरोह का सदस्य हाल के दिनों में घटित डकैती की घटनाओं में शामिल रहा है जिसका मुख्य सदस्य सुबोध कुमार है, जो विगत 14 साल से जेल में रहने के उपरांत पुनः अपने साथी अंकेश रजक के साथ मिलकर नये लड़कों को अपने गिरोह में शामिल कर लगातार घटना कर रहा था। पूछ-ताछ के दौरान सुबोध कुमार एवं उसके साथियों ने मोठनगर थाना क्षेत्र के महमदीपुर गांव में हुई डकैती की घटना में अपनी-अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुये बताया कि उक्त घटना में कुल 13 अपराधकर्मी शामिल थे जिसमें मुख्य लाईनर मो०नगर थाना क्षेत्र का विक्रम सिंह एवं उसका सहयोगी था जो घटना में हथियार मुहैया कराया था। इस घटना में मो०नगर थाना क्षेत्र के 03 स्थानीय अपराधी भी शामिल थे।
ये लोग डकैती में प्राप्त धन राशि का उपयोग हथियार खरीने, मौज मस्ती करने एवं गांजा का व्यवसाय करने में करते थे। ये लोग अपराध करने के दौरान घर में उपस्थित सभी सदस्यों का हाथ और मुँह बांधकर उनलोगों का मोबाईल लेकर बंधक बनाते हुये घटना को अंजाम देते थे। सुबोध कुमार की निशानदेही पर लूटे गये जेवरात एवं नगद 1,62.000/- रूपया बरामद हुआ। सुबोध कुमार एवं उसके साथी सदस्यों के द्वारा पटना जिला के अथमलगोला एवं खुसरूपुर थाना क्षेत्र में एवं नालंदा जिला के बिहार थाना क्षेत्र दरभंगा जिला के बहेड़ी थाना क्षेत्र एवं बेगूसराय जिला के सिंघील ओ०पी० व मंसूरचक थाना क्षेत्र में भी हुई गृह डकैती की घटना में शामिल सदस्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। छानबीन के क्रम में ज्ञात हुआ कि इस घटना का मुख्य सरगना अंकेश रजक और सुबोध कुमार है, जो वर्ष 2017 से 2019 के बीच वैशाली, पटना, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर सहित कई जिलों में गृह डकैती की घटना को अंजाम दिया था।
जो करीब 04 चार साल जेल में रहने के उपरांत पुनः बाहर आकर डकैती की घटनाओं को अंजाम देने लगा। इसके गिरोह में बिहार एवं झारखंड के कई सदस्य जुड़े हुये हैं। सुबोध कुमार के द्वारा बताया गया कि समस्तीपुर, दरभंगा, बेगूसराय जिला में घटित घटनाओं में शामिल सभी अपराधकर्मी समस्तीपुर और बेगूसराय जिला के है तथा पटना एवं नालंदा में घटित घटनाओं में अंकेश रजक एवं दूसरे जिला के साथी शामिल है। पकड़ाये सुबोध कुमार के द्वारा इस घटना में भागे सभी सदस्यों के बारे में बताया गया है जिसकी गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम कार्य कर रही है।
गिरफ़्तार अपराधी कर्मी का नाम/पता-
01सुदुदेव कुमार, पे0-चंदेश्वर मंगलकर, सा0-सिमरी, थाना-विद्यापतिनगर, जिला-समस्तीपुर।
02. गुंजन कुमार, पे0 रामसागर महतो, सा0-दमदमा, थाना-विद्यापतिनगर, जिला-समस्तीपुर।
03 राजन कुमार, पे0 रमेश पासवान, सा0-सिमरी, थाना-विद्यापतिनगर, जिला-समस्तीपुर।
04. प्रिंस कुमार, पे0-महेश प्रसाद सिंह, सा0-मिर्जापुर, सा0-सिमरी, थाना-विद्यापतिनगर, जिला-समस्तीपुर।
05. आशुतोष कुमार उर्फ मौर्या, पे०-रामरेखा प्रसाद, सा०-मधेपुर, थाना-दलसिंहसराय, जिला-समस्तीपुर।
> बरामदगी-
01. 02 मोटर साईकिल ।
02. 02 के०जी० गांजा।
03. 03 देशी पिस्टल।
04. 05 जिन्दा गोली।
05 05 मोबाइल।
06 02 लोहे का सुमहा।
07 ज्वेलर्स दूकान का पावती रसीद।
08. 1,62,000 रूपया।
09. सोना का कान का झुमका 02 पीस।
10. सोना का नाक का छोटा नथुनी एवं छाक-02 पीस।
11. सोना का मंगलसूत्र 01 पीस।
छापेमारी दल में शामिल सदस्य- अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पटोरी, रवि शंकर प्रसाद,पु०नि० मुकेश कुमार, प्रभारी, डी०आई०यू० शाखा,पु०नि० अरुण राय, अंचल पुलिस निरीक्षक, पटोरी अंचल,पु०नि० विक्रम आचार्य थानाध्यक्ष, नगर थाना, पु०नि० पंकज कुमार, थानाध्यक्ष, मुसरीघरारी थाना,पु०नि० पवन कुमार, ओ०पी० अध्यक्ष, हलई ओ०पी,पु०नि० कृष्णचन्द्र भारती, ओ०प० अध्यक्ष, मोहनपुर ओ०पी, पु०अ०नि० गौरव प्रसाद, थानाध्यक्ष, मो०नगर थाना, पु०अ०नि० सोनू कुमार, मो०नगर थाना,पु०अ०नि० रविकांत कुमार, थानाध्यक्ष, सरायरंजन थाना, पुअनि0 ज्वालामुखी, आश्रम, विद्यापतिनगर थाना,पु०अ०नि० मुकेश कुमार, डी०आई०यू० शाखा, पु०अ०नि० राहुल कुमार,पु०अ०नि० राजन कुमार,पु0अ0नि0 अशोक कुमार,पु०अ०नि० फैजुल अंसारी, सिपाही-813 अरविंद कुमार, डी०आई०यू० शाखा के शामिल थे।