कोरोना अपडेट;बिहार मे जांच कराने पर निकला 3 महिलाओं को कोरोना,दो पटना मे इलाज कराने आई थी
पटना।तीन महिलाएं शनिवार को कोरोना संक्रमित मिली हैं। ये पालीगंज, संपतचक और नालंदा के इस्लामपुर की रहने वाली हैं। संपतचक की रहने वाली महिला गर्भवती है। अल्ट्रासाउंड कराने के दौरान उसकी जांच हुई तो कोरोना संक्रमित निकली। पालीगंज की रहने वाली 70 वर्षीय महिला सर्दी-खांसी से पीड़ित थी। उसकी कोरोना जांच कराई गई तो संक्रमित मिली। दोनों महिलाएं होम आइसोलेशन में हैं। उधर एनएमसीएच के आई विभाग में आंखों का ऑपेरशन कराने आई 60 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है।
एनएमसीएच के अधीक्षक डाॅ राजीव रंजन ने बताया कि नालंदा के इस्लामपुर निवासी महिला नेत्र विभाग में आंख का ऑपरेशन कराने आई थी। ऑपरेशन से पहले उसकी कोरोना जांच की गई तो वह संक्रमित निकली। वह होम आइसोलेशन में है। ओपीडी में आने वाले मरीजों की भी सर्दी, खांसी और बुखार होने पर आरटीपीसीआर जांच कराई जा रही है। अबतक राज्य में नौ लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें पांच महिलाएं हैं। ये सभी किसी न किसी बीमारी का इलाज या जांच कराने गई थीं।
लक्षण मिलने पर जांच कराई गई तो कोरोना संक्रमित मिलीं। विशेषज्ञ चिकित्सकों के मुताबिक, अभी सतर्क रहने की जरूरत है। सर्दी-खांसी होने पर जांच करा लेनी चाहिए। भीड़-भाड़ में जाएं तो मास्क पहनें और कोरोना प्रोटोकॉल पालन करें।