बिभुतीपुर बेलसंडी तारा पंचायत के नव निर्वाचित मुखिया जी कोविड 19 के नियमो को ताख पर रख कर किए आम सभा का आयोजन
समस्तीपुर से धीरज कुमार कि रिपोर्ट
समस्तीपुर जिले के बिभुतिपूर प्रखंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत बेलसंडी तारा में आम सभा का आयोजन किया गया। लोगों की काफी भीड़ थी जिनके आंखो में मुखिया के प्रति उम्मीद दिख रही थी। उम्मीद तो दिख रही थी लेकिन ना ही कोई व्यक्ति मुंह पर मास्क लगाए थे ना ही सोसल डिस्टेंस का ख्याल रखा गया था ठंड के बावजूद लोगों की मौजूदगी सराहनीय और कार्य करने वालों के लिए हौसला फजाई करने वाला था।आम सभा में विकास और सकारात्मक बाते हूई ।लोगों कि समस्या और उसके निस्पादन पे वृहद चर्चा हुई।आम सभा में उपस्थित कर्मियों से मुखिया प्रभात प्रसून ने आग्रह किया कि उपलब्ध समय के अनुसार पंचायत में अपना समय आम लोगों के लिए निर्धारित करें।कर्मियों ने पंचायत में उपस्थित रहने कि तिथि को स्वघोषित किया।
नवनिर्वचीत मुखिया जी मनरेगा योजना क्रियान्वयन,नियम और लाभ के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा किये ,चूंकि वे अपनी मम्मी मुखिया स्व किरण देवी के कार्यकाल में कार्य को नजदीक से देखें और समझे थे।लोगों को 15 वी वित्त आयोग अंतर्गत टाइड ग्रांट और उंटाइड ग्रांट के तहत होने वाले योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।आगे उन्होने स्वच्छता पे लोगों कि उदासीनता और सरकार के प्रयासों पर चर्चा किये ,संभवतः स्वच्छता के लिए जमीनी स्तर पे युद्ध स्तर पे प्रयास की ज़रूरत है।प्रचारों और योजनाओं से लोग को जागरूक करना असम्भव लग रहा।स्वच्छता संबंधित योजनाओं को लोग बस तात्कालिक लाभ से जोड़ कर देखते हैं।दीर्घकलिक लाभ उनके जहन में नहीं है और उसके बारे में सोच भी नहीं पा रहे।जल निकासी पे बोले की जल निकासी एक बड़ी समस्या रही ,जल_निकासी से संबंधित योजनाओं को भी लिया गया लेकिन समस्या का निदान बिना वरीय जनप्रतिनिधि के सहयोग से संभव नहीं होता दिख रहा।स्थानीय विधायक ,सांसद को एक पहल करने कि ज़रूरत है।सरकारी भवनों के दीर्घकालिक रख रखाव के प्रस्ताव पे भी बात की ,और लोगों ने सहमति भी दी।आम जनों ने कमीसन खोरी की बात उठाई और सच्चाई है कि कमीशनखोरी व्याप्त भी है।मुखिया जी ने लोगों से अपील किया की आप कार्य मे गुणवत्ता और पारदर्शिता दिखाइए कर्मी भी उदारता दिखाएंगे।
आज की सभा में नवनिर्वाचित मुखिया प्रभात प्रसून ने ग्राम पंचायत में बेहतर कार्य करने की संकल्प भी लिये।मुखिया जी बेहतर कार्य करने की संकल्प तो ले लिए लेकिन एक तरफ बिहार के मुखिया नीतीश कुमार कोरोना को लेकर एक से बढ़ कर एक ठोस कदम उठा रहे है वहीं इए नव निर्वाचित मुखिया जी उनके नियमो को खुले आम उल्घन करते नजर आ रहे है ना ही मुखिया जी मुंह पर मास्क लगाए नजर आ रहे हैं ना ही मुखिया जी के कोई जानता अब सबसे बड़ी सवाल तो इए खरी होती है इस सभा का आयोजन मुखिया जी किसके परमिशन से किए थे जहां एक तरफ बिहार के मुखिया नीतीश कुमार सभी मंदिर जिम सिनेमा हॉल पार्क मॉल बंद करने का आदेश जारी किए वहीं मुखिया जी खुल कर इसका उल्घन करते नजर आए