Sunday, November 24, 2024
Patna

बाइक लूट का किया विरोध तो दो युवक को मारी गोली,एक को सीने और दूसरे को गर्दन पर किया शूट,पीएमसीएच रेफर

पटना।छपरा में अपराधियों लूट के दौरान दो युवकों को गोली मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें मकेर प्राथमिक स्वास्थ्य उप केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया। घायल युवकों की पहचान मशरख थाना क्षेत्र के डूमरसन निवासी विनोद शाह के पुत्र आशीष कुमार (18) और रिवीलगंज थाना क्षेत्र के पंचपतरा निवासी रघुनाथ शाह के पुत्र नीतीश कुमार (17) रूप में हुई है। मामला मकेर थाना क्षेत्र के उतिमपुर फुलवरिया नहर की है।घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच मामले के जांच पड़ताल में जुट गई है। घटना गुरुवार के देर शाम का है। जब दोनों युवक बाइक पर सवार होकर घूमने के लिए निकले थे। तभी अपराधियों ने बाइक लूट को लेकर युवकों पर गोली चला दी। दोनों युवक अपने रिश्तेदार के यहां एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे।

 

पुलिस ने बताया कि दोनों युवकों में एक को तीन गोली जबकि दूसरे को एक गोली लगी है। घायल नीतीश को कमर, सीने और कंधे पर गोली लगी है। वहीं, आशीष को गर्दन पर गोली लगी है। मामले में पीड़ित के रिश्तेदार ने मकेर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

 

रिश्तेदार के यहां घूमने आए थे दोनों

 

घायल युवकों के रिश्तेदार ने बताया कि दोनों युवक गुरुवार को फुलवरिया निवासी संबंधी राम प्रवेश साह के घर अपनी बाइक से आए थे। जहां से दोनों युवक अपनी बाइक छोड़ कर अपने रिश्तेदार शैलेन्द्र साह की अपाची बाइक से घूमने को लेकर नहर की तरफ गए थे। उसी दौरान अपराधियों ने दोनों युवक को निशाना बनाया और घटना को अंजाम दिया। आशीष कुमार अपने नाना के घर आया था। जब कि नीतीश कुमार अपनी बहन के घर आया था। घटना स्थल से पुलिस ने सिगरेट का डब्बा, लाइटर, चरस उपयोग करने वाला कागज, गमछा, तीन खोखा बरामद किया है। घटना की सूचना पर मढ़ौरा डीएसपी नरेश पासवान घटना स्थल पहुंच घटना की जांच की।

 

क्या बोले अधिकारी

 

एसपी गौरव मंगल ने बताया कि मकेर थाना क्षेत्र के फुलवरिया उतिमपुर नहर पर दो युवक को गोली मारने का मामला प्रकाश में आया है। दोनों युवक का मोबाइल और बाइक गायब है। मामले को लेकर मकेर थाना में कांड दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस जांच करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!