मुजफ्फरपुर-गोरखपुर रेलखंड पर 130 किमी स्पीड में चलेंगी ट्रेनें,वाल्मीकिनगर-गोरखपुर खंड का दोहरीकरण नए साल में होगा शुरु
Samastipur:310 किमी लंबे मुजफ्फरपुर-गोरखपुर रेलखंड पर ट्रेनें अब 130 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ेंगी। इसको लेकर इस रेलखंड पर ट्रेनों की रफ्तार 100 से बढ़ाकर 130 किमी प्रति घंटे की जाएगी। इसके लिए 96 किमी लंबी वाल्मीकिनगर-गोरखपुर कैंट लाइन के दोहरीकरण का काम जनवरी से शुरू किया जाएगा। परियोजना को रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद टेंडर की प्रक्रिया शुरू की गई है।
दोहरीकरण परियोजना के तहत बिहार के पश्चिम चंपारण में 7 व उत्तर प्रदेश में 89 किमी रेल लाइन का दोहरीकरण किया जाएगा। जबकि, पूर्व से चल रहा मुजफ्फरपुर-वाल्मीकिनगर रेलखंड की दोहरीकरण परियोजना अंतिम चरण में है। दोनों परियोजना पूरी होने से मुजफ्फरपुर-गोरखपुर रूट पर 100 के बदले 130 की रफ्तार से ट्रेनें चलेंगी। 1269.8 करोड़ की लागत से 95.95 किलोमीटर रेल लाइन का दोहरीकरण तीन साल में पूरा होगा। इस परियोजना में 16 बड़े और 38 छोटे पुल का निर्माण होगा।साथ ही कैंट, उनौला, पिपराइच, बोदरवार, कप्तानगंज, घुघली, सिसवा बाजार, पनियहवा व वाल्मीकिनगर समेत 10 क्रॉसिंग स्टेशन व महुअवा खुर्द और गुरलीराम गढ़वा हॉल्ट स्टेशन बनेंगे। स्टेशनों के यार्ड के विस्तारीकरण के लिए हाल में ही सर्वे शुरू किया गया है। इस दोहरीकरण परियोजना से 32 लाख मानव दिवस रोजगार का सृजन होगा। यह रेलखंड बौद्ध सर्किट से भी जुड़ा है।
इस रेललाइन का दोहरीकरण होने से उत्तर बिहार के रास्ते उत्तर भारत व पूर्वोत्तर भारत के बीच रेल नेटवर्क मजबूत होगा। नेपाल सीमा से जुड़े होने के कारण यह परियोजना देश के िलए सामरिक दृष्टिकारण से भी महत्वपूर्ण है। हाल में ही पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम ने परियोजना की समीक्षा की थी। इसे प्राथमिकता के आधार पर जल्द पूरा करने के लिए निर्देश दिया है।अब इस रेल खंड में डबल लाइन का निर्माण होने के बाद क्रॉसिंग के दौरान रेल विभाग द्वारा नन स्टॉपेज वाले स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन नहीं रुकेगी और यात्री जल्द पहुचेंगे। केंद्र सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2018-19 के केन्द्रीय बजट में इस रेललाइन का दोहरीकरण कराने का निर्णय लिया गया था।
रोजाना 22 जोड़ी ट्रेनें मुजफ्फरपुर-गोरखपुर रेलखंड पर चलती हैं, स्पीड बढ़ने पर चल सकेगी राजधानी एक्सप्रेस
मुजफ्फरपुर-गोरखपुर रेलखंड से रोजाना 22 जोड़ी यात्री ट्रेनें चलती हैं। दोहरीकरण परियोजना पूरी होने से राजधानी एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनें भी इस रेलखंड से चलेंगी। इस रूट से आनंद विहार जाने वाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस, गरीबरथ एक्सप्रेस, हावड़ा जाने वाली पूर्वांचल एक्सप्रेस, जम्मूतवी जाने वाली अमरनाथ एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनें चलतीं हैं।
मुजफ्फरपुर-वाल्मीकिनगर के बीच 210 किलोमीटर लाइन का दोहरीकरण का कार्य अंतिम चरण में है। मुजफ्फरपुर से गोरखपुर कैंट तक संपूर्ण रेलखंड के दोहरीकृत हो जाने पर इस खंड पर रेलगाड़ियों के परिचालन के समय में काफी कमी आएगी। इससे बेतिया, मोतिहारी, सुगौली व नरकटियागंज आदि स्टेशनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को फायदा मिलेगा। वहीं, क्रॉसिंग के लिए ट्रेनों को जहां-तहां खड़ी करने से होने वाली परेशानी से यात्रियों को निजात मिलेगी।