IRCTC के फूड प्लाजा में दही-चूड़ा व खिचड़ी का उठाये लुफ्त,तेजस राजधानी एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान मिलेगा
पटना।भागलपुर होकर पहली बार आनंद विहार टर्मिनस जाने वाली साप्ताहिक तेजस राजधानी एक्सप्रेस के पहले सफर में यात्रियों को मकर संक्रांति के मौके पर दही-चूड़ा और खिचड़ी परोसी जाएगी। अगरतला ये चलने वाली तेजस के मार्ग में परिवर्तन कर इससे भागलपुर होकर चलाया जाएगा। 15 जनवरी को अगरतला से खुलने वाली यह ट्रेन 16 को शाम 6.25 बजे भागलपुर पहुंचेगी। भागलपुर होकर पहली यात्रा के लिए जमालपुर, मालदा और भागलपुर के कोटे की सभी 54 सीटें बुक हो गई हैं। बुधवार को थर्ड एसी में पांच और सेकेंड एसी में चार वेटिंग रही।
शहर को मिली तेजस जैसी वीआईपी ट्रेन को लेकर लोगों में उत्साह है। ट्रेनों का मीनू पहले से ही तय होता है। लेकिन स्थानीय तौर पर दही-चूड़ा और खिचड़ी को शामिल किया जा रहा है। भागलपुर स्टेशन पर आईआरसीटीसी के फूड प्लाजा में इसको लेकर तैयारी की जाएगी।
50-55 यात्रियों के हिसाब से दही चूड़ा और खिचड़ी के पैकेट तैयार कराए जाएंगे। आर्डर पर उन्हें यात्रियों को परोसा जाएगा। तेजस राजधानी में फ्लैक्सी फेयर होने के चलते थ्री एसी की एक सीट के लिए 2750 रुपए लग रहे हैं। यह ट्रेन भारत की सबसे लंबी दूरी की यात्रा तय करने वाली दूसरी राजधानी होगी। यह ट्रेन 18 कोच के साथ चलेगी ।