Tuesday, November 26, 2024
Samastipur

जलमार्ग विकास परियोजना 2 के लिए गंगा के किनारे जेट्टी व रोरो टर्मिनल के निर्माण से होगा समावेशी विकास

Samastipur: एडीएम अजय कुमार तिवारी की अध्यक्षता में सागरमाला परियोजना अंतर्गत जलमार्ग विकास परियोजना 2 (अर्थ गंगा) के लिए सामुदायिक जेट्टी व रोरो टर्मिनल निर्माण से संबंधित जिला स्तरीय हितधारकों की बैठक की गई। इस बैठक में निदेशक एलके रजक, एवं उप निदेशक भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण पटना व अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। इस परियोजना की परिकल्पना प्रधानमंत्री की अर्थ गंगा परियोजना के मॉडल की तर्ज पर किया गया है।

 

ताकि सामुदायिक जेट्टी की स्थापना कर गंगा नदी के तटवर्ती इलाकों में सामाजिक, आर्थिक और समावेशी विकास किया जा सके। बताते चलें कि जिले के मोहनपुर प्रखंड के धरणीपट्टी पंचायत में गंगा नदी के किनारे जेट्टी के प्लेटफार्म पर आजीविका के लिए यात्रा कर रहे छोटे-छोटे नावों, जहाजों इत्यादि के रुकने के लिए और माल व उत्पादों के जलीय परिवहन के लिए सहायक बुनियादी अवसंरचना की सुविधा उपलब्ध कराना इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य है। जेट्टी का निर्माण पूर्ण होने के उपरांत इसे जिला परिवहन कार्यालय को हस्तांतरित कर दिया जाएगा। जेट्टी का निर्माण एव अन्य सुविधाएं जैसे टिकट घर, शौचालय, पेयजल, एव पहुंच पथ निर्माण होगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!