सोनपुर मेले का हुआ समापन,32 दिनों के बाद खत्म हुआ मेले की रौनक
पटना।वैशाली के विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले का मंगलवार को विधिवत समापन बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सह सारण के प्रभारी मंत्री सुमित कुमार सिंह के द्वारा कर दिया गया है। इस दौरान बिहार सरकार के विभिन्न विभागों के द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी स्टॉल के अलग अलग अधिकारी क्षेत्रीय विधायक रामानुज यादव समेत कई विधायक मौजूद थे।
सोनपुर मेला समापन समारोह के बाद पर्यटन विभाग के मुख्य मंच से सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है बताते चलें कि सोनपुर मेले के 32 दोनों की सरकारी अवधि मंगलवार को समाप्त हो गई हैं।
समापन सत्र में पर्यटन विभाग के मुख्य मंच पर इंडियन आइडल के विनर पवनदीप तथा इंडियन आइडल फेम अरुणिता कांजीवाला अपनी सुरों का जलवा बिखेरेंगे समापन सत्र को भव्य व ऐतिहासिक बनाने को लेकर तैयारियां पुर्व में ही को गई थी। प्रतिदिन पर्यटन विभाग के सांस्कृतिक मंच पर संगीतमय प्रस्तुति हो रही थी।
इस दौरान बिहार सरकार के मंत्री सुमित कुमार ने बताया कि सोनपुर मेला का 32 दिनों का सरकारी अवधि समाप्त हो गया है। अब अगले साल की मेले को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा तैयारी शुरू कर दिया गया है। इस बार जो भी कमियां कमियां रह गई है उसे अगले साल पूरा किया जाएगा। जिसको लेकर सरकार प्रशासन और स्थानीय लोग भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हिस्सा लेंगे।