Sunday, November 24, 2024
Patna

“गुरु रहमान को मिला श्रीमद भागवत गीता सम्मान: कहा- मैं सनातन,मुझे इस पर गर्व है

पटना में गीता जयंती के अवसर पर समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर दरोगा भर्ती परीक्षा की तैयारी करवाने वाले शिक्षक गुरु रहमान को श्रीमद भागवत गीता सम्मान से सम्मानित किया गया है। बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन में ‘श्रीमद भागवत गीता आपके द्वार’ अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में यह सम्मान उन्हें दिया गया। सम्मान लेने के लिए गांधी मैदान से BIA तक सैकड़ों छात्रों के साथ गुरु रहमान पैदल ही पहुंचे।

मैं सनातनी मुस्लिम हूं

इस मौके पर गुरु रहमान ने कहा कि मैं सनातन को मानता हूं। सनातन एक विचारधारा है। निश्चित रूप से मुझे गर्व महसूस हो रहा है। मेरे बच्चों में भी गर्व है और खुशी भी है। साथ ही साथ इस अवसर पर मैं बीपीएसएससी के चेयरमैन महोदय से बोलूंगा कि दरोगा भर्ती परीक्षा में दोनों सिटिंग का जो प्रश्न पत्र वायरल हुआ है, उस पर आपके अनुसार बार कोड है, तो उस बार कोड के आधार पर उनकी गिरफ्तारी जल्द हो। आज गीता जयंती के अवसर पर जहां सत्य की बात होती है, सनातन की बात होती है। वहां इंसाफ मिलना चाहिए। मैं बहुत गौरवान्वित हूं कि आज मुझे गीता सम्मान मिल रहा है।

बता दें, हर वर्ष मार्ग शीर्ष माह में शुक्ल पक्ष की एकादशी को गीता जयंती मनाई जाती है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन व्रत करने और पूजा-पाठ करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस दिन लोग भगवान कृष्ण की पूजा आराधना करते हैं। श्रीमद भागवत गीता का पाठ करते हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!