Sunday, November 24, 2024
Patna

नवादा पहुंचा शहीद चंदन का पार्थिव शरीर,उमड़ा जनसैलाब, नम आंखों से लोगों ने दी श्रद्धांजलि

पटना।नवादा: आतंकी हमले में शहीद चंदन कुमार (Martyr Chandan Kumar) का पार्थिव शरीर नवादा पहुंचा. पहले नवादा शहर और वारिसलीगंज में अंतिम यात्रा निकाली गई. वंदे मातरम, भारत माता की जय के नारे लगाते हुए लोग तिरंगा लेकर अंतिम यात्रा में शामिल हुए. लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. जुलूस में शामिल लोग भावुक दिख रहे थे. लोगों की आंखें नम हो थी. जगह-जगह पर लोगों ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित की. जिस रास्ते से अंतिम यात्रा गुजर रही थी, लोग पार्थिव शरीर पर फूलों की बारिश कर रहे थे.

 

 

पति का शव देख बिलख पड़ी शहीद की पत्नी

 

 

शहीद चंदन कुमार का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव नारोमुरार गांव पहुंचते ही तिरंगे में लिपटे पति को देख उनकी पत्नी शिल्पी कुमारी फूट-फूटकर रोने लगी. वह पति के शव में लिपट कर रोते रही. मां जयंती देवी, पिता मौलेश्वर सिंह, बड़े भाई पीयूष, छोटे भाई अभिनंदन समेत पूरा परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. यह मार्मिक दृष्य देख सभी लोगों का दिल दहल उठा ग्रामीणों की आंखें भी नम हो जा रही थी.

 

 

हर किसी के चेहरे पर था गम का भाव

 

 

अपने वीर सपूत की अंतिम यात्रा के दौरान हर किसी के चेहरे पर गम का भाव साफ झलक रहा था. कई युवा इस दृष्य को अपने मोबाइल में कैद करते दिखे. सभी लोग शहीद जवान को श्रद्धांजलि देते नजर आए. वहीं, इस दौरान हजारों की भीड़ जमा रही. पैतृक गांव में देर रात तक शहीद चंदन कुमार का अंतिम संस्कार हो सकेगा. बता दें नवादा के वीर लाल चंदन कुमार जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले में शहीद हो गए. 26 वर्षीय चंदन चंदन 2017 में आर्मी में भर्ती हुए थे. वह करीब ढाई साल से जम्मू में पोस्टेड थे. 86 बटालियन इनफैंट्री में राइफल मैन के पद पर वे तैनात थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!