Saturday, November 23, 2024
sportsSamastipur

“फ्रेंडली क्रिकेट में Samastipur पुलिस प्रशासन बना विजेता, शिक्षा विभाग उपविजेता रहा,मिला यह कप

Samastipur शहर के पटेल मैदान में रविवार को एक यूट्यूबर द्वारा एक फ्रेंडली क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इसमें पुलिस प्रशासन की टीम ने विजेता व शिक्षा विभाग की टीम उपविजेता बनी। प्रतियोगिता का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। रविवार को खेले गए प्रथम मैच में पुलिस प्रशासन की टीम ने यूनियन बैंक को 55 रनों से हराया। निर्धारित 12 ओवर के मैच में पुलिस प्रशासन की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाली के 101 रन, पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी के आठ रन एवं एसपी संजय कुमार के 10 रनों के बदौलत 138 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया।

जवाब में यूनियन बैंक की टीम दीपक कुमार के 18 रन एवं अभिजीत घोष के 12 रनों के बावजूद 83 रन ही बना सकी। द्वितीय मैच में मीडिया एकादश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए मुकेश वर्मा के 12 मंटुन कुमार व विनय कुमार के 10 -10 रनों के बदौलत मात्र 69 रन बनाई ,जवाब में शिक्षक एकादश की टीम राहुल के 18 एवं मनीष ठाकुर के 15 रनों के बदौलत 73 रन बनाकर मैच जीत गई।

फाइनल मैच में शिक्षा विभाग की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए राहुल के 25 एवं चंदन के 15 रनों के बदौलत मात्र 70 रन ही बनाई, जवाब में पुलिस प्रशासन की टीम राजेश मिश्रा के नाबाद 30 रनों के बदौलत 8 ओवर में 72 रन बनाकर मैच जीत गई एवं ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। नेपाली को बेस्ट बैट्समैन अमित कुमार बेस्ट बॉलर एवं सुमन कुमार बेस्ट फील्डर बने। एसपी संजय पांडे ने विजेता टीम को एवं हेड क्वार्टर डीएसपी अमित कुमार ने उपविजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी प्रदान की।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!