बिहार के 3.65 लाख बच्चों को नहीं मिलेगा स्कॉलरशिप और लाभुक योजना का लाभ
Patna.अनुपस्थिति के कारण सूबे के स्कूलों से नाम काटे गए 3 लाख 65 हजार 753 स्टूडेंट्स का नाम अब मेधा सॉफ्ट पोर्टल से भी हटा दिया गया है। अब इन बच्चों को स्कॉलरशिप समेत अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा। मुजफ्फरपुर जिले के 19143 स्टूडेंट्स का नाम पोर्टल से हटाया गया है। ये बच्चे नामांकन के बाद लगातार क्लास से अनुपस्थित थे। इस आधार पर जिला शिक्षा विभाग की ओर से इनका नामांकन रद्द करते हुए इसकी सूची निदेशालय को उपलब्ध कराई गई थी।
जिले में ऐसे कुल 1 लाख 6 हजार 359 स्टूडेंट्स की पहचान की गई थी, जो स्कूलों से लगातार गैरहाजिर रह रहे थे। अब भी जिले के 87216 बच्चों का नाम काटा जाना बाकी है। वहीं, सूबे में ऐसे 23 लाख 79 हजार 450 बच्चों की पहचान की गई थी। लेकिन, अब तक केवल 3 लाख 65 हजार 753 स्टूडेंट्स का नाम पोर्टल से हटाया गया है। अब भी 20 लाख 13 हजार 697 बच्चों का नाम काटा जाना बाकी है। राज्य में जमुई से सबसे कम 2660 छात्र-छात्राओं का नाम पोर्टल से हटाया गया है।
इसको लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशक सह डीबीटी कोषांग के नोडल कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने योजना लेखा के डीपीओ को निर्देश जारी कर कहा है कि मेधा सॉफ्ट पोर्टल पर अंकित वैसे लाभुकों का नाम जिला स्तर से उपलब्ध कराना है जिनका नामांकन रद्द पिछले दिनों रद्द किया जा चुका है। इसकी गति धीमी होने पर आखिरी मौैका देते हुए हर हाल में 28 दिसंबर तक ऐसे बच्चों की सूची एनआईसी पोर्टल पर उपलब्ध कराने का निर्देश जारी किया है। अगर ऐसा नहीं होता है तो डीपीओ पर कार्रवाई होगी। वहीं स्कूलों के एचएम का वेतन भी रोका जाएगा।