Thursday, November 21, 2024
BusinessCovid NewsHealthPatna

Corona Virus:क्या है नया सब वैरिएंट JN.1,जाने इसके लक्षण और बचाव के तरिके

Corona virus सब वैरिएंट JN.1;कोरोना वायरस वैक्सीन के लिए पुरा विश्व काफी संघर्ष कर रहा था,वैंक्सीन मिलने के बाद हम सोच रहे थे कि अब कोरोना नहीं आएगा।परन्तु  अब एक नया साम्राज्यवादी वैरिएंट “JN. 1” का प्रकोप छाया हुआ है। नया वायरस वैरिएंट JN. 1 से जुड़े लक्षण और बचाव के तरीकों को समझने से पहले हमें इस नए वायरस वैरिएंट के बारे में थोड़ी और जानकारी प्राप्त करनी चाहिए।(covid-19)

JN. 1 वैरिएंट कैसे पहचानें

जेएन 1 वैरिएंट को पहचानना कठिन हो सकता है, क्योंकि वह कोरोना वायरस के पहले से ही मौजूद वैरिएंट से बेहतर छिप सकता है। लेकिन इस नए वैरिएंट के कुछ अहम लक्षण हैं जिनकी मदद से उसे पहचाना जा सकता है।

#लक्षण 1: सामान्य कोरोना के लक्षणों की तुलना में अधिक कठोरता

यदि आपको सामान्य कोरोना लक्षणों की तुलना में अधिक कठोरता के साथ कोरोना संक्रामक JN. 1 के लक्षण मिलते हैं, तो आपको इसके प्रतिपालन के तरीकों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। यह लक्षण इंफेक्शन के आरंभिक चरण में ज्यादातर दिखाई देते हैं।

#लक्षण 2: बार-बार हो रही बुखार

आमतौर पर, कोरोना संक्रमण में मरीजों को एक समय कम से कम वायरस के लक्षणों का सामना करना पड़ता है। हालांकि, JN. 1 वैरिएंट में मरीजों को बार-बार तापमान बढ़ने के लक्षण देखने के चांस हो सकते हैं। यह लक्षण इस नए वायरस वैरिएंट को अलग बनाता है और इसे पहचानने में मदद कर सकता है।

#लक्षण 3: श्वसन कष्ट और थकान

JN. 1 वायरस वैरिएंट के संक्रमित होने पर लोगों में श्वसन कष्ट और थकान के लक्षण दिख सकते हैं। यह लक्षण इस वायरस के मरीजों की निश्चित पहचान में सहायता करता है और इसे पहले से अलग बनाता है।

Corona Virus JN. 1 वैरिएंट से बचने के तरीके
अब हमें इस नये वायरस से बचने के उपाय जानने की आवश्यकता है।(मास्क पहनें,हाथों की सफाई करें,सामुदायिक दूरी बनायें)

#तरीका 1: मास्क पहनें

कोरोना संक्रमण से बचने का सर्वाधिक प्रभावी तरीका है मास्क पहनना। आपको सारे समय मास्क पहने रखना चाहिए, विशेष तौर पर जब आप ग्रामीण क्षेत्रों या भीड़भाड़ वाले दौरे पर जा रहे हैं। ताजगी से बनी मास्क प्रयोग करें और नियमित रूप से धोती जाएं।

#तरीका 2: हाथों का अच्छे से सफ़ाई करें

हाथों के संपर्क में से अधिकतर संक्रमित हो जाता है। अपने हाथों को साबुन और पानी से धोएं या उपयुक्त हैंड सैनिटाइज़र का उपयोग करें। हाथों को स्वच्छ रखने के साथ अपने चेहरे को ज्यादा से ज्यादा छूने से बचें।

#तरीका 3: सामुदायिक दूरी बनाएं

सॉशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना कोरोना संक्रमित व्यक्ति से कारणबद्ध संपर्क को रोक सकता है। आपको अधिक से अधिक घने भीड़ वाले स्थानों से दूर रहना चाहिए, विशेष तौर पर यदि आप किसी अन्य व्यक्ति से बीमार हैं।

“कोरोना वायरस महामारी की इस नई साम्राज्यवादी वैरिएंट JN. 1 ने हम सबकी गतिशीलता को परेशान कर दिया है। हालांकि, आपकी सुरक्षा और सुरक्षा की जिम्मेदारी अब भी आप पर है। यदि आपको कोरोना वायरस से संक्रमित होने के लक्षण दिख रहे हैं, तो  स्वयं को अलग रखने का प्रयास करें और डॉक्टर से सम्पर्क करें।

Smartphone;6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाला Samsung का ये फोन मिल रहा सस्ता

क्योकि  इंडिया मे इसके मामले लगातार बढ़ रही है ,पिछले 24 घंटो की बात करे तो 21  दिसंबर तक 2700 मामले सामने आ चुके है,इसलिए सावधान रहे ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!