दलसिंहसराय 32 नम्बर रेलवे गुमटी सहित सड़क जाम से निपटारा हेतु ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था सहित अन्य मांगो को लेकर किया प्रदर्शन
भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी अंचल परिषद की ओर से प्रखंड कार्यालय पर 10 सूत्री मांगो को लेकर प्रदर्शन किया गया.
प्रदर्शनकारी महावीर चौक से जुलूस निकाला जो मालगोदम रोड होते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंचा.जंहा महेश्वर राम की अध्यक्षता में एक सभा की गई.जिसमें वक्ताओं ने कहा की केंद्र की सरकार किसान मजदूर विरोधी है किसानों को उपज का सही मूल्य नहीं मिल पाता है,और मजदूरों को काम का उचित मजदूरी नहीं मिलती है।
श्रम कानून को मालिक पक्षी बनाया गया है.जिससे मजदूरों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. वही दस सूत्री मांगो को लेकर एक प्रतिनिधि मंडल प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिलकर मांग पत्र सौंपा. जिसमें बिहार राज्य को विशेष राज्य का दर्जा देने,किसानों को कर्ज माफ कर कर्ज वसूली पर रोक लगाने,बंद पड़े सभी नलकूपों को चालू कराने,वासविहीन परिवार के लोगो को वास लायक जमीन देने,
दलसिंहसराय 32 नम्बर रेलवे गुमटी सहित सड़क जाम से निपटारा हेतु ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था करने सहित अन्य मांगो पर वार्ता की गई.वक्ताओं में अंचल मंत्री विनोद कुमार समीर,राम बिलास शर्मा,शंकर राम,शंभू कुमार चौधरी,शुभेंद्र कुमार,उस्मान अंसारी ,विमला देवी,गिरधर झा,कारो देवी,अशोक रजक,तिरपीत राय,मो निजाम ने सभा संबोधित किया.