फर्जी प्रमाणपत्र बनवाकर जीते मुखिया की कुर्सी गई,आयोग ने मुखिया को हटाया
Samastipur;बेगूसराय।स्थानीय शाहपुर प्रखंड में फर्जी प्रमाणपत्र पर चुनाव लड़ने वाले एक मुखिया की कुर्सी छीन गयी है। मामला प्रखंड के लालू डेरा पंचायत के मुखिया जयराम साह का है। बताया जाता है कि लालू डेरा पंचायत के जयराम साह का जाति पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत है। लेकिन उन्होंने जाति का फर्जी प्रमाणपत्र बनवाकर अति पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित सीट से चुनाव लड़ा था और चुनाव में जीत दर्ज किया था। इस मामले में राज्य निर्वाचन आयोग ने उन्हें मुखिया पद से मुक्त कर दिया है।
राज्य निर्वाचन आयोग ने बुधवार को इस संबंध में पत्र जारी किया है। शाहपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि लालू डेरा पंचायत के मुखिया जयराम साह को फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर चुनाव लड़ने के आरोप में बुधवार को मुखिया के पद से पद मुक्त करने का पत्र निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किया गया है। बताया जाता है कि मुखिया जयराम साह के विरुद्ध पंचायत के ही रामेश्वर प्रसाद द्वारा दायर वाद में राज्य निर्वाचन आयोग ने यह फैसला दिया है।
बताया जाता है कि आयोग ने बिहार पंचायती राज अधिनियम 2006 के तहत प्रदत शक्तियों के अधीन उन्हें तत्काल प्रभाव से मुखिया पद से हटा दिया है। साथ ही पंचायत में मुखिया के पद को रिक्त मानकर इस पर नियमानुसार चुनाव कराने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी को सूचित किया है। आयोग ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र पर चुनाव लड़ने वाले जयराम साह पर आपराधिक मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की भी अनुशंसा की है।