जिले में 3.26 लाख किशोरों को लगेगा टीका, रजिस्ट्रेशन व स्लाट की बुकिग शुरू, तीन जनवरी से जिले में 15 से 18 वर्ष के किशोर व किशोरियों को कोरोना लगेगा टिका
समस्तीपुर। आगामी तीन जनवरी से जिले में 15 से 18 वर्ष के किशोर व किशोरियों को कोरोना का टीका दिया जाएगा। एक जनवरी से टीका के लिए रजिस्ट्रेशन व स्लाट बुकिग भी शुरू होगी। जिले में 15 से 18 आयु वर्ग के तीन लाख 26 हजार 367 किशोर व किशोरी शामिल है। वर्ष 2007 या उससे पहले जन्म लेने वाले सभी बच्चों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्हें सिर्फ को-वैक्सीन का टीका लगेगा। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. सतीश कुमार सिन्हा ने बताया कि 15 से 18 साल के युवाओं के टीकाकरण के लिए सेशन साइट अलग से होंगे और इनकी वैक्सीनेशन साइट भी अलग होगी। यदि कहीं पर उसी सेशन में या उसी जगह वयस्क लोगों का टीकाकरण भी चल रहा है तो युवाओं की लाइन अलग लगेगी और वैक्सीन लगाने वाला स्टाफ भी अलग होगा। कोविन एप पर पहले रजिस्ट्रेशन, फिर अपॉइंटमेंट
जिले में 15 से 18 साल साल के आयु वर्ग के किशोरों को टीका दिए जाने को लेकर एक जनवरी से पोर्टल खोला गया है। कोविन पोर्टल पर लाभार्थी आनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। इसके लिए जिले में तीन लाख 26 हजार 367 किशोर को वैक्सीन देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इन सभी को कोवैक्सीन की डोज दी जाएंगी। इसके लिए कोविन एप के जरिये रजिस्ट्रेशन करने के बाद अपॉइंटमेंट लेनी होगी। किस प्रखंड में कितने किशोर को लगेगा टीका
जिले में कुल 20 प्रखंड के किशोर को वैक्सीन देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसमें समस्तीपुर शहरी क्षेत्र में 6736 और ग्रामीण में 19,784 किशोर को टीका लगाया जाना हैं। इसके अलावा विभूतिपुर में 25 हजार 911, कल्याणपुर में 23 हजार 787, उजियारपुर में 22 हजार 820, सरायरंजन में 19 हजार 527, हसनपुर में 17 हजार 426, वारिसनगर में 16 हजार 560, दलसिंहसराय में 16 हजार एक, सिघिया में 16 हजार 94, रोसड़ा में 15 हजार 373, खानपुर में 14 हजार 998, शिवाजीनगर में 14 हजार 854, मोरवा में 14 हजार 258, मोहिउद्दीनगर में 14 हजार 139, पटोरी में 13 हजार 789, ताजपुर में 12 हजार 385, विद्यापतिनगर में 11 हजार 717, पूसा में 10 हजार 186, मोहनपुर में आठ हजार 814, बिथान में 11 हजार 384 को किशोर को वैक्सीन की डोज दी जानी है।
किशोर व किशोरियों को कोरोना का टीका देने की तैयारियां की जा रही है। इसको लेकर डाटा बेस तैयार किया जा रहा है। पहली जनवरी से रजिस्ट्रेशन के साथ ही तीन जनवरी से वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा। जिले में 3.26 लाख किशोर को वैक्सीन देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
डा. सत्येन्द्र कुमार गुप्ता,सिविल सर्जन, समस्तीपुर।