YouTuber Manish Kashyap ;आज बेउर जेल से बाहर आ सकता है मनीष,हाईकोर्ट ने भी दी बेल,घर पर बंटी मिठाइयां
YouTuber Manish Kashyap;पटना के बेऊर जेल में बंद यूट्यूबर मनीष कश्यप को पटना हाई कोर्ट और पटना सिविल कोर्ट से सभी मामलों में जमानत मिल गई है। इसके बाद उसकी जेल से रिहाई की प्रक्रिया कर दी गई है। संभावना है कि गुरुवार को जेल से बाहर आ सकता है। मनीष कश्यप के दोस्त मणि द्विवेदी ने इसकी पुष्टि की है।
मणि द्विवेदी ने कहा कि मनीष के ऊपर तमिलनाडु में दर्ज सभी मामलों में पहले ही जमानत मिल चुकी थी। इसके अलावा पटना के सिविल कोर्ट और बेतिया कोर्ट से भी उन्हें बेल मिल चुकी थी। एक मामला पटना हाईकोर्ट में पेंडिंग था, जिसमें बुधवार को बेल मिल गई है। अब मनीष पर कोई ऐसा मामला नहीं है, जिसमें उसे बेल लेना है।
बताया जा रहा है कि पटना हाईकोर्ट से बेल के कागजात सिविल कोर्ट में जाएगा। उसके बाद कल यानी गुरुवार को सिविल कोर्ट में बेल बॉन्ड भरा जाएगा। फिर सिविल कोर्ट से बेऊर जेल में रिकॉल जाएगा। इसके बाद वह बाहर निकलेगा।मनीष को जेल से बाहर आने की सूचना के बाद बेतिया में मनीष कश्यप के परिवार और समर्थकों के बीच खुशी का माहौल है। उसकी मां और भाइयों ने उनके समर्थकों के बीच मिठाइयां बांटी।
बता दें कि तमिलनाडु के फेक वीडियो केस में मनीष कश्यप ने इसी साल 18 मार्च को सरेंडर किया था। इसके बाद से वह कुछ महीने मदुरई जेल और फिर बेऊर में बंद है।