Monday, November 25, 2024
Patna

भागीरथी साहित्य सम्मान-2023:भूपेन्द्र राघव को मिला ‘भागीरथी साहित्य एंव ‘किआन साहित्य सारस्वत सम्मान,लोगो ने दिया बधाई

भागीरथी साहित्य सम्मान-2023:पटना।हरिद्वार,  श्री नीलकंठ धाम के सभागार में ट्रू मीडिया ग्रुप की ओर से दो दिवसीय ट्रू मीडिया हरिद्वार साहित्य महोत्सव -2023 का भव्य आयोजन किया गया। महोत्सव के पहले दिन, 16 दिसंबर 2023 को देश- विदेश के अनेक शहरों से पधारे साहित्यकार, हर की पौड़ी पर  माँ गंगा की आरती में शामिल हुए और हर की पौड़ी पर श्री गंगा सभा के अध्यक्ष ने  ट्रू मीडिया हरिद्वार साहित्य महोत्सव के साहित्यकारों को पुष्पहार एवं पुष्पगुच्छ भेट कर स्वागत किया।

दूसरे दिन 17 दिसंबर, 2023 को हरिद्वार के प्रसिद्ध श्री नीलकंठ धाम के सभागार में माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित एवं शंखनाद कर साहित्य, कला, संस्कृति, शिक्षा एवं पत्रकारिता पर विचार- विमर्श हेतु एक गोष्ठी आयोजित की गई तथा उसके बाद विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले साहित्यकारो को भागीरथी साहित्य सम्मान 2023 से नवाजा गया। इस सम्मान समारोह में-दिल्ली, हरियाणा, नोएडा, गाज़ियाबाद, बंगलौर, लखनऊ, हरिद्वार, उतराखंड, प्रतापगढ़ तथा उत्तर प्रदेश के शहरों से पधारे साहित्यकारों को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के कार्यक्रम को तीन सत्रों में बांटा गया। प्रथम सत्र की अध्यक्षता डॉ. अशोक मैत्रेय ने की।

श्री अशोक गुप्ता ( मुख्य अतिथि), डॉ. ओमप्रकाश प्रजापति ( स्वागत अध्यक्ष ), श्रीमती रमा शर्मा (जापान), सुश्री उषा किरण, डॉ. सुनीता चाँदना ( शिक्षाविद, यूएसए, कैलिफोर्निया), डॉ. सूक्ष्म लता महाजन और श्री ओमप्रकाश शुक्ल विशिष्ट अतिथि रहें। इस मौके पर डॉ. ओमप्रकाश प्रजापति को श्री इन्द्रजीत शर्मा, डॉ. कविता मल्होत्रा ( संस्थापक- वात्सल्य), श्री ओमप्रकाश शुक्ल, डॉ. मनोज कामदेव, डॉ. सूक्ष्म लता महाजन, डॉ. अर्चना गर्ग ने सम्मानित किया। इस अवसर पर स्व. श्री पवन जैन (संस्थापक- आगमन ) के जन्मदिवस के मौके पर श्री अशोक गुप्ता, डॉ. ओमप्रकाश प्रजापति एवं तमाम साहित्यकारों ने स्व. श्री पवन जैन को पुष्प अर्पित किये, इस मौके पर श्री अशोक गुप्ता (संस्थापक- किआन फाउंडेशन) ने श्री विनोद पराशर, श्री भूपेंद्र राघव, डॉ. सूक्ष्म लता महाजन, सुश्री उर्वी उदल को किआन सारस्वत पुरस्कार, ग्यारह सौ रूपए राशि भेंट कर सम्मानित किया, इस सत्र का मंच संचालन- श्रीमती उषा श्रीवास्तव  ने किया।

     दूसरे  सत्र  की अध्यक्षता  डॉ. संजय जैन ( अध्यक्ष ) ने की। पंडित नमन ( मुख्य अतिथि), डॉ. ओमप्रकाश प्रजापति ( स्वागत अध्यक्ष ), डॉ. मनोज कामदेव, श्री विवेक बादल बाजपुरी, श्री सतेन्द्र सिंह , श्रीमती अपर्णा थपलियाल, सरोज शर्मा तथा श्रीमती फौज़िया अफजाल (विशिष्ट अतिथि) रहें। मंच संचालन- श्रीमती पूजा श्रीवास्तव ने किया। अंतिम सत्र की अध्यक्षता श्री विनोद पाराशर ने की। श्री हरेंद्र पंडित (मुख्य अतिथि ), श्री भूपेन्द्र राघव , श्री एस.पी. दीक्षित, डॉ. कीर्ति रतन ‘रतन’, श्री देवेंद्र प्रकाश शर्मा, डॉ. अर्चना गर्ग (विशिष्ट अतिथि ), मधु बाला रुस्तगी, डॉ. कविता मल्होत्रा रहे। मंच संचालन- श्रीमती पूजा श्रीवास्तव ने किया।

ट्रू मीडिया हरिद्वार साहित्य महोत्सव -2023 देश विदेश से साहित्यकारों को साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए ‘भागीरथी साहित्य सम्मान-2023’ से नवाजा गया ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!