Monday, November 25, 2024
DalsinghsaraiSamastipur

भूमि विवाद में हत्या के बाद मृतक के पिता ने दर्ज कराया 8 लोगों पर नामित FIR दर्ज,दलसिंहसराय में दो भाइयों को बदमाशों ने मारी थी गोली

दलसिंहसराय।शहर के वार्ड संख्या 24 लोकनाथ पुर बेलबन्ना मे सो रहे दो सगे भाइयों को आधा दर्जन से अधिक की संख्या में आये बदमाशों द्वारा गोली मारने की घटना में मृतक लोकनाथ पुर बेलबन्ना निवासी गोविंद कुमार(25) के पिता सुभाष राय के बयान पर आठ लोगों पर नामित प्राथमिकी दर्ज किया गया है.दर्ज प्राथमिकी में सुभाष राय ने बताया कि अभिनाश झा,रजनीश झा से पहले से जमीनी विवाद चल रहा था.रविवार कि रात्रि अभिनाश झा,रजनीश झा सहित आठ कि संख्या में आये बदमाशों ने घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट करते हुए मेरे दोनों बेटे गोबिंद एंव कृष्णमूर्ति कुमार राय पर अंधाधुंध फायरिंग कर दिया.(दलसिंहसराय न्यूज)

जिसके बाद सभी बदमाश घर में रखे कुछ पैसा लेकर फरार हो गए.गोली से जख्मी दोनों बेटे को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया जंहा से सदर अस्पताल रेफर किया गया. वही इलाज के दौरान गोबिंद कि मौत हो गई जबकि छोटा बेटा कृष्णमूर्ति जिंदगी व मौत से जूझ रहा है.

इस पुरे मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मो.नजीब अनवर ने बताया कि पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस हर बिंदु पर जाँच कर रही है.आरोपी के घर छापेमारी किया गया.जंहा सभी फरार है.जल्द ही सभी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायगा.

जमीनी विवाद में हत्या के बाद नामित बदमाशों को पकड़ने में पुलिस हो रही नाकाम।

 दलसिंहसराय थाना क्षेत्र में पिछले एक सालो में आधा दर्जन फायरिंग के मामले एंव दो लोगों कि मौत जमीनी विवाद के कारण हो चुकी है.जिसमें अप्रैल माह में नगरगामा पंचायत में जमीन को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बिच मारपीट की घटना में विजेंद्र दास की पत्नी रेणु देवी(35) की मौत हो गई थी.वही 4 नवम्बर को अजनौल पंचायत के खोकसा रसलपुर टोला में भूमि विवाद में वृद्ध रामाशीष राय को बॉस-बल्ला से पीटकर हत्या हर दिया गया था.जिसमें मृतक के परिजनों द्वारा नामित प्राथमिकी दर्ज करवाया था परन्तु पुलिस के हाथ अबतक खाली ही है.वही ताज़ा मामला लोकनाथ पुर बेलबन्ना कि है जिसमें घटना के 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली ही है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!