Wednesday, November 27, 2024
Patna

मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना के तहत करें Mushroom ki kheti,पढ़ें बीज तैयार करने की विधि,कर सकते हैं करोड़ों की कमाई

पटना।मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना ;Mushroom ke beej: जननायक कर्पूरी ठाकुर सभागार में मंगलवार को दूसरे दिन किसानों को दिए जा रहे मशरूम की खेती के दो दिवसीय व्यावसायिक प्रशिक्षण में बीज तैयार करने की विधि की जानकारी दी गई। इसके साथ ही प्रशिक्षण का समापन हुआ।मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना के अंतर्गत आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन कृषि प्रोद्योगिकी अभिकरण (आत्मा) द्वारा किया जा रहा है। इसमें 125 कृषकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।

 

 

 

यहां पढ़ें मशरूम के बीज तैयार करने की विधि

सहायक निदेशक (उद्यान) प्रशांत कुमार ने कहा मशरूम तैयार करने के लिए समतल एवं साफ फर्श पर भूसे को दो दिन तक पानी डाल कर गीला करें। इस अवस्था में भूसे में नमी 75 प्रतिशत होनी चाहिए और भूसा अधिक गीला नहीं होना चाहिए।

 

दो दिन तक पानी गिराने के बाद भूसे को तोड़कर देखें भूसा अंदर से सूखा न हो तो ठीक अन्यथा सूखा हो तो फिर से पानी मिलाएं। गीले भूसे में जिप्सम के अलावा अन्य सामग्री को मिला कर उसे थोड़ा और गीला करें। इस बात का ध्यान रखें की पानी उसमें से बाहर न निकले।

 

 

फिर भूसे से एक मीटर चौड़ा एवं तीन मीटर तक लंबा (लंबाई कंपोस्ट की मात्रा के अनुसार) और करीब डेढ़ मीटर ऊंचा चौकोर ढेर बना लें। तीन दिन बाद ढेर की पलटी शुरू करें। कृषि विज्ञान केंद्र लादा के विषय वस्तु विशेषज्ञ डा. इमती ने कहा कंपोस्ट में नमी की मात्रा देखने के लिए उसे मुट्ठी में ले कर दबाएं।

 

यदि थोड़ा पानी उंगलियों के बीच नजर आए तो उपयुक्त है। यदि अधिक पानी रह गया है तो कंपोस्ट को थोड़ा फैला दें ताकि अतिरिक्त नमी उड़ जाए। मौके पर आत्मा के उप परियोजना निदेशक गंगेश कुमार चौधरी, सहायक तकनीकी प्रबंधक मारूति नंदन शुक्ला आदि उपस्थित रहे।”

Kunal Gupta
error: Content is protected !!