U-23 वीमेंस टी-20 मे बिहार की टीम ने गुजरात को 41 रनों से हराया,याशिता ने नाबाद 48 रन बनी जीत की वजह
पटना: शरद पवार क्रिकेट एकेडमी, मुंबई में खेले गए U-23 वीमेंस T-20 के मैच में बिहार की टीम ने गुजरात को 41 रनों से हरा दिया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करती हुई बिहार की टीम निर्धारित 20 ओवर में पाँच विकेट पर 121 रन बनाई, जबकि गुजरात की टीम आठ विकेट पर 80 रन ही बना पायी।
बिहार की ओर से बल्लेबाजी करती हुई याशिता ने नाबाद 48 रनों की पारी खेली, जबकि प्रगति 24 रन, वैदेही 17 रन, विशालाक्षी 8 रन, प्रीति 17 रन और राजलक्ष्मी 2 रन बनाकर आउट हुई। गुजरात की ओर से कृष्णा, स्तुति, जील एन मिठाईवाला ने एक-एक विकेट चटकाए, एक खिलाड़ी रन आउट की शिकार हुई।
जवाब में उतरी गुजरात की टीम की पटेल करीना 27 रन, जील एन मिठाईवाला, श्रेया, स्तुति, संचिता बिना खाता खोले, निधिबेन 2 रन, हिराबें 6 रन, कृष्णा 2 रन बनाकर आउट हुई, जबकि जयबेन 7 रन और जनवीबेन 31 रन पर नाबाद रही। बिहार की ओर से रचना, प्रीति और सरिता ने 2-2 विकेट चटकाए। बिहार का अंतिम मैच 21 दिसंबर को उत्तर प्रदेशसे है।