कार के लिए पत्नी की हत्या का दारोगा पति पर आरोप,पिता बोले-कार की मांग कर रहे थे ससुरालवाले,नही देने पर…
Patna;छपरा में एक दरोगा पर अपनी ही पत्नी की हत्या का आरोप लगा है। पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मृतका के परिजनों का कहना है कि ससुराल वाले शादी के बाद से कार की मांग कर रहे थे। नहीं देने पर गला दबाकर हत्या कर दी है।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के परिजनों के आरोप पर पति और सास को हिरासत में लिया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। आरोपी दरोगा मुजफ्फरपुर में बतौर सब इंस्पेक्टर के रूप में तैनात है। तीन दिन पहले वह छुट्टी लेकर घर आया था। घटना रिविलगंज थाना क्षेत्र की है।
मृतका की पहचान रिविलगंज थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव के ज्योति कुमारी (24) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि शनिवार की रात ज्योति कुमारी की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई।
पिता को तबीयत खराब होने की मिली थी सूचना
ज्योति के पिता विजय कुमार ने बताया कि उसकी डेढ़ साल पहले सिरसिया गांव निवासी सोनू कुमार के साथ धूमधाम से शादी की थी। शनिवार की देर शाम उसके ससुराल वालों ने तबीयत खराब होने की सूचना दी। इसके बाद मायके वालों ने फोन किया तो अलग-अलग अलग लोगों ने कई तरह की बात बताई। शक होने पर हम लोग ज्योति के ससुराल पहुंचे तो उसका शव जमीन पर लिटाकर रखा था।
परिजनों का कहना है कि उनसे दहेज में कार की मांग की जा रही थी। इसे लेकर हमेशा विवाद होता रहता था। इसलिए ससुराल वालों ने पति के साथ मिलकर गला दबाकर बेटी की हत्या कर दी है। रिवीलगंज थानाध्यक्ष सुभाष कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव में एक महिला की मौत हुई है।
रिवीलगंज थानाध्यक्ष सुभाष कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव में एक महिला की मौत हुई है। मायके वालों के आरोप पर पति और सास को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। वहां से पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।