“मेयर ने किया ट्रॉफी का अनावरण,स्कूल क्रिकेट लीग अंडर-15 के चौथे सीजन का आगाज
पटना।स्कूल क्रिकेट लीग (अंडर-15) के चौथे सीजन का आज आगाज हो गया। टर्निंग प्वाइंट के तत्वावधान में इस समारोह में पटना की मेयर सीता साहू, बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी, भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ, बिहार के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने विजेता और उपविजेता टीमों को दी जाने वाली ट्रॉफी का अनावरण किया।
स्कूल क्रिकेट लीग (अंडर-15) के चौथे सीजन का आगाज
लीग के बारे में टर्निंग प्वाइंट के एमडी सह आयोजन अध्यक्ष विजय शर्मा ने बताया कि खेल के क्षेत्र में बिहार की प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए हमारा प्रयास जारी है। जिसके अच्छे परिणाम मिले हैं। स्कूल क्रिकेट लीग की विधिवत शुरुआत 24 दिसंबर को सेलेक्शन ट्रायल प्रक्रिया से होगी। यह सेलेक्शन ट्रायल एसडीवी स्कूल, कुरथौल में आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि चार-पांच वेन्यू पर सेलेक्शन ट्रायल आयोजित किया जाएगा। जिससे कुल 12 टीमों का गठन इस लीग के लिए किया जाएगा। हर टीम को देश के टॉप कॉलेज व विश्वविद्यालयों द्वारा खरीदा जाएगा। उन्होंने कहा कि आईपीएल की तर्ज पर आयोजित इस लीग में खेलने वाली सभी टीमों को रंगीन ड्रेस फ्रेंचाइजी ऑनर उपलब्ध कराया जाएगा।
मैचों का आयोजन लीग आधार पर किया जाएगा। मैच का फॉर्मेट 20-20 का होगा। विजय शर्मा ने बताया कि हर दिन मैन ऑफ द मैच पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा विजेता और उपविजेता टीमों को चमचमाती ट्रॉफी के अलावा व्यक्तिगत पुरस्कारों की बारिश होगी। बेस्ट बॉलर, बेस्ट बैट्समैन और मैन ऑफ द लीग, बेस्ट विकेटकीपर, बेस्ट फील्डर और उदीयमान खिलाड़ी का पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि तीन संस्करणों का हमने सफल आयोजन कराया है। पिछले विजेता टीम के खिलाड़ियों को आईपीएल मैच का टिकट दिया गया था। इस बार भी हमलोग इसका प्रयास कर रहे हैं।
सरदार पटेल स्पोट्स फाउंडेशन के महासचिव संतोष तिवारी आयोजन सचिव होंगे, जबकि सौरभ चक्रवर्ती तकनीकी निदेशक होंगे। सुमित शर्मा को संयोजक बनाया गया है। नवीन कुमार ट्रायल संयोजक होंगे। इस समारोह में बिहार इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एजुकेशन एंड रिसर्च स्टडीज के एके शेखावत, आरआईटी रुड़की के जावेद अशरफ, मारवाड़ी यूनिवर्सिटी के आलोक कुमार, जेआईएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के अरमान अब्बास, राजेश कुमार द्विवेदी भी मौजूद थे।