केके पाठक के सामने नाम ही भूल गई टीचर,बोली- आपके खौफ में…
Patna;बिहार के वैशाली से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और शिक्षा विभाग के अपर सचिव केके पाठक के खौफ में महिला टीचर खुद अपना नाम भूल गई और घबराई टीचर ने केके पाठक के सामने बड़े मासूमियत और घबराए अंदाज में जबाब दिया कि आपके खौफ में अपना नाम भूल गई. इतना ही नहीं टीचर जोड़ घटाव करना भी भूल गई.
दरअसल, बिहार सरकार में अपर शिक्षा सचिव केके पाठक शुक्रवार को वैशाली जिले के सरकारी स्कूलों का हाल जानने निकले थे. वैशाली के कई स्कूलों का एक के बाद एक दौरा करते केके पाठक बच्चों से लेकर सरकारी अध्यापकों से व्यवस्था का हाल जाना. इसी बीच सराय के एक स्कूल में केके पाठक का सामना एक ऐसे टीचर से हो गया, जो जोड़ घटाव तो छोड़िये अपना नाम तक भूल गई.
सराय उच्च विद्यालय में अचानक पहुंचे केके पाठक के सामने दर्जनों शिक्षक स्कूल से गायब मिले. मौके पर मौजूद प्रभारी प्रिंसिपल से जब केके पाठक ने गायब शिक्षकों का हिसाब लेना शुरू किया, तो मास्टरनी साहिबा हकलाने लगी और जोड़ घटाव भूल गई. इस दौरान अपने खौफ को लेकर केके पाठक भी मौज लेते दिखे और मौके पर इस महिला टीचर की खिचाई करते दिखे.
टीचर और प्रिंसिपल ने केके पाठक के साथ ली सेल्फी
बिहार के दरभंगा में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक एक स्कूल में औचक निरीक्षण करने पहुंचे. केके पाठक जब स्कूल की व्यवस्था से संतुष्ट दिखे तो माहौल खुशनुमा हो गया. इसके बाद स्कूल के शिक्षकों ने अपनी-अपनी बातें रखीं. इस दौरान टीचर और प्रिंसिपल ने केके पाठक के साथ सेल्फी भी ली.