Saturday, November 16, 2024
Patna

साधु यादव की बेटी की शादी मे BJP सांसद दिखे पर लालू परिवार नहीं पहुंचा मामा के घर

Patna;। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के साले और पूर्व सांसद साधु यादव की बेटी की शादी 12 दिसंबर को संपन्न हो गई। इस शादी के मौके पर बिहार के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। गिरिराज सिंह, चिराग पासवान, रमा देवी से लेकर रामकृपाल यादव भी मौजूद रहे।इस शादी में सबसे हैरानी वाली बात यह रही कि लालू परिवार के एक भी सदस्य मौजूद नहीं रहे। न ही जीजा लालू जी पहुंचे थे और न ही बहन राबड़ी देवी पहुंची थी। जिसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि दोनों परिवार के रिश्ते में खटास अभी भी दूर नहीं हुई है।

 

इतना ही नहीं भांजा और भांजी में से भी कोई नहीं पहुंचा। बचपन में तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव साधु यादव के बेहद करीब माने जाते थे। लेकिन बाद में दोनों परिवार में रिश्ते में कड़वाहट आ गई।अब तो दोनों परिवार एक दूसरे के घर तक जाना पसंद नहीं करते हैं। साधु यादव की पहली बेटी की शादी में भी लालू परिवार से कोई नहीं पहुंचा था।

 

 

2009 से रिश्ते में आई थी रिश्ते में खटास

 

साधु यादव ने 2009 के लोकसभा चुनाव में लालू की पार्टी आरडेजी से टिकट नहीं मिलने पर कांग्रेस का दामन थाम लिया था। कांग्रेस में साधु को टिकट तो मिल गया, पर वह जीत नहीं सके।इसके बाद से लालू और साधु यादव के बीच रिश्ते लगातार खराब होते चले गए। 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में साधु यादव ने पप्पू यादव की पार्टी जन अधिकार पार्टी का दामन थाम लिया था।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!