Saturday, November 16, 2024
sportsPatna

“AUS vs PAK:ऑस्ट्रेलिया से अभी भी PAK 355 रन पीछे,दूसरे दिन का खेल खत्म, पाकिस्तान का स्कोर मात्र..

AUS vs PAK Test 2023 Day-2 Cricket : ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है।पाकिस्तान ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में दो विकेट गंवाकर 132 रन बना लिए हैं। फिलहाल खुर्रम शहजाद सात रन और इमाम उल हक 38 रन बनाकर क्रीज पर हैं। पाकिस्तान की टीम अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 355 रन पीछे है। 

OnePlus 12 धमाका ऑफर:50MP कैमरा, 5400mAh बैटरी के साथ OnePlus 12 इतना सस्ता,जाने खासियत.. 

शुक्रवार को इस टेस्ट के दूसरे दिन कंगारुओं की पहली पारी 487 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा 164 रन और मिचेल मार्श ने 90 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए इसी टेस्ट से अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले आमिर जमाल ने छह विकेट झटके।जवाब में पाकिस्तान ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में दो विकेट गंवाकर 132 रन बना लिए हैं। फिलहाल खुर्रम शहजाद सात रन और इमाम उल हक 38 रन बनाकर क्रीज पर हैं। पाकिस्तान की टीम अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 355 रन पीछे है।

इमाम ने अब्दुल्ला शफीक के साथ पहले विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी निभाई। शफीक 121 गेंद में 42 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें नाथन लियोन ने वॉर्नर के हाथों कैच कराया। वहीं, पाकिस्तान को दूसरा झटका कप्तान शान मसूद के रूप में लगा। वह 43 गेंद में 30 रन बनाकर आउट हुए। मसूद को स्टार्क ने विकेटकीपर कैरी के हाथों कैच कराया।

AUS vs PAK दूसरे दिन का खेल (ऑस्ट्रेलियाई पारी)
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट गंवाकर 346 रन बनाए थे। मिचेल मार्श चौथे टेस्ट के करीब जाकर आउट हो गए। वह 107 गेंद में 15 चौके और एक छक्के की मदद से 90 रन बनाकर आउट हुए। मार्श को खुर्रम शहजाद ने पवेलियन भेजा। इसके बाद आमिर ने पैट कमिंस (9) और नाथन लियोन (5) को कैच आउट कराया और ऑस्ट्रेलिया की पारी को 487 रन पर खत्म कर दिया।

इससे पहले वॉर्नर ने 164 रन की पारी खेली, जिसमें 16 चौके और चार छक्के शामिल हैं। इसके अलावा उस्मान ख्वाजा ने 41 रन, मार्नस लाबुशेन ने 16 रन, स्टीव स्मिथ ने 31 रन और ट्रेविस हेड ने 40 रन की पारी खेली थी। पाकिस्तान की ओर से डेब्यू करने वाले आमिर जमाल ने सबसे ज्यादा छह विकेट लिए। वहीं, एक और डेब्यूटांट खुर्रम शहजाद को दो विकेट मिले। शाहीन अफरीदी और फहीम अशरफ को एक-एक विकेट मिला है।

live tv cricket match,Today’s cricket match, women cricket live score,today match india,IPL match live score,ipl cricket match live,cricket score live match today 2023, live tv cricket match 2023, ODI match live score,Today’s cricket match IPL,India’s 20-20 match,T-20 match 2023,

क्रिकेट का स्कोर लाइव मैच आज 2023, लाइव टीवी क्रिकेट मैच 2023,वनडे मैच लाइव स्कोर, आज का क्रिकेट मैच IPL,इंडिया का 20-20 मैच,टी-20 मैच 2023,लाइव टीवी क्रिकेट मैच, आज का क्रिकेट मैच, महिला क्रिकेट लाइव स्कोर, आज का मैच इंडिया,क्रिकेट मैच लाइव)

error: Content is protected !!