ठंड मे अब ट्रेन नहीं होगी लेट,ट्रेनों के इंजन में लगा फॉग सेफ डिवाइस:लोको पायलट को सीधा भेजेगा सिग्नल
patna:ठंड के मौसम में बढ़ते कोहरे को लेकर रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है। मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों में फॉग सेफ डिवाइस लगाया जा रहा है। जिसमें जीपीएस लगा हुआ है। जो सीधा आगे आने वाले सिग्नल के बारे में लोको पायलट (ट्रेन के चालक) को जानकारी देंगे। इसके अलावा देख रेख के लिए फॉग मैन भी तैनात किए जा रहे हैं। जो कोहरे के दौरान रेल लाइन पर सिग्नल की स्थिति की निगरानी करेंगे।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि सिग्नलों की दृश्यता को बढ़ाने के लिए सिग्नल साइटिंग बोर्ड, फॉग सिग्नल पोस्ट, ज्यादा व्यस्त समपार के लिफ्टिंग बैरियर आदि को एक विशेष रंग से रंगकर उसे चमकीला बनाया गया है। सिग्नल आने के पहले रेल पटरी पर सफेद चूने से निशान बनाया गया है। ताकि लोको पायलट कोहरे वाले मौसम में अलर्ट हो जाएं।
नियंत्रण कक्ष को देंगे सूचना
रेलवे की ओर से सभी स्टेशन मास्टरों और लोको पायलटों को निर्देश दिया गया है कि कोहरा होने पर इसकी सूचना तत्काल नियंत्रण कक्ष को देंगे। इसके बाद दृश्यता की जांच वीटीओ (विजुविलिटी टेस्ट ऑब्जेक्ट) से करें। दृश्यता बाधित होने की स्थिति में लोको पायलट ट्रेन के ब्रेक पावर, लोड और दृश्यता की स्थिति के आधार पर गाड़ी की गति को नियंत्रित करें। लोको पायलटों को निर्देश दिया गया है कि कुहासा होने पर वे गाड़ियों को नियंत्रित गति से चलाएं।कोहरे के समय रेलवे फाटक क्रॉस करने से पहले चालकों को निर्देश दिया गया है। जब भी वो फाटक क्रॉस करने वाले होंगे, उससे पहले से लगातार हॉर्न बजाएंगे।