समस्तीपुर पुलिस ने चोरी,झपट्टा एवं गुम हुए 25 लाख की कुल 120 मोबाईल बरामद कर मोबाईल धारक को सौपा
समस्तीपुर पुलिस ने नागरिकों के चोरी, गृहभेदन, झपट्टा एवं गुम हो गये करीब 25 लाख मूल्य की कुल 120 मोबाईल बरामद किया है।इसे लेकर पुसिल अधीक्षक के निर्देशानुसार समस्तीपुर जिला अन्तर्गत आम नागरिकों के चोरी, गृहभेदन, झपट्टा एवं गुम हो गये गायब मोबाईल की तकनीकी/आसूचना के आधार पर बरामदगी हेतु युवा एवं कुशल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी के 05 विशेष टीम (मोबाईल रिकवरी टीम) का गठन किया गया।
विशेष टीम (मोबाईल रिकवरी टीम) के द्वारा तकनीकी / आसूचना के आधार पर वर्ष 2023 के अन्दर 12वी बार बड़ी मात्रा में करीब 25 लाख मूल्य की कुल 120 मोबाईल बरामद किया गया है। बरामद मोबाईल को मोबाईल धारक को दिया जायेगा, जो निम्न प्रकार है:-
#बरामदगीः-
मोबाईल रिकवरी टीम-01 -32 मोबाइल जिसमे नगर थाना- 12,मुफ्फसिल- 06,मुसरीघरारी – 05,मथुरापुर- 04,कर्पूरीग्राम – 02,वैनी- 03 एवं मोबाईल रिकवरी टीम-०२ से 25 मोबाइल जिसमे कल्याणपुर- 02,पूसा- 08,ताजपुर- 04,बंगरा- 02,चकमेहसी- 04,वारिसनगर,खानपुर- 05 & मोबाईल रिकवरी टीम-03 ने 23 मोबाइल बरामद किया जिसमे दलसिंहसराय-०७,विद्यापतिनगर-01,घटहो- 04,उजियारपुर- 10,अंगारघाट- 01, 22 मोबाइल मे रोसड़ा- 07,विभूतिपुर- 01,बिथान- 01,सिंघिया- 03,हसनपुर- 04,शिवाजीनगर- 05,हथौड़ी- 01 एन्व् 18 मोबाइल पटोरी- 04,हलई – 05,मोहनपुर – 03,मो0नगर- 02,सरायरंजन 04 बरामद हुआ।आज मोबाईल रिकवरी टीम द्वारा 12वी बार बड़ी मात्रा में नागरिकों की चोरी, गृहभेदन, झपट्टा एवं गुम हो गए करीब 25 लाख मूल्य की 120 मोबाईल बरामद कर उनके स्वामियों को सूपूर्व किया गया है। वर्ष 2023 में माह जनवरी से अब तक नागरिकों की चोरी, गृहभेदन, झपट्टा एवं गुम हो गए करीब 2 करोड़ 59 लाख मूल्य की कुल 1088 मोबाईल बरामद किया गया है।