Tuesday, November 19, 2024
New Delhi

Parliament Attack;लोकसभा के अंदर विजिटर गैलरी से चैंबर में कूदे दो लोग,छिड़की गैस,सदन में हंगामा

Parliament Attack News;संसद में हुए आतंकी हमले की 22वीं बरसी है। ऐसे में लोकसभा की सुरक्षा में बड़ी चूक की हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। लोकसभा में 2 लोग गैलरी से नीचे कूद गए और कथित तौर पर गैस उत्सर्जित करने वाली सामग्री फेंकी.बताया जा रहा है कि लोकसभा की विजिटर गैलरी से एक अज्ञात व्यक्ति कूद गया, जिसके बाद सदन में हंगामा हुआ और सदन को स्थगित कर दिया गया। दोनों युवकों को हिरासत में लिया गया है।

वीडियो आया सामने

लोकसभा की सुरक्षा में बड़ी चूक का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें एक शख्स हाथ में कुछ लिए लोकसभा के अंदर बने टेबल पर कूदता हुआ दिख रहा है। शख्स लोकसभा में स्पीकर की कुर्सी के पास तक शख्स पहुंच गया था।

विपक्ष मे साधा निशाना
इस घटना पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “दो युवक गैलरी से कूदे और उन्होंने कुछ फेंका, जिससे गैस निकल रही थी। उन्हें सांसदों ने पकड़ा, उसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बाहर निकाला। सदन दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। यह निश्चित रूप से एक सुरक्षा उल्लंघन है।”
समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा, “यह पूरी तरह से सुरक्षा चूक है। आज सदन के अंदर कुछ भी हो सकता था। जो भी लोग यहां आते हैं – चाहे वे विजिटर हों या रिपोर्टर, किसी के टैग नहीं हैं। सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए।”
शिवसेना (यूबीटी) सांसद अरविंद सावंत ने बताया कि कोई घायल नहीं हुआ। जब वे नीचे कूदे तो पीछे की बेंचें खाली थीं, इसलिए वे पकड़े गए। सदन में दो मंत्री थे।

सांसद कार्ति चिदंबरम ने बताई पूरी घटना

कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने इस घटना पर कहा कि अचानक करीब 20 साल के दो युवक दर्शक दीर्घा से सदन में कूद पड़े और उनके हाथ में कनस्तर थे। इन कनस्तरों से पीला धुआं निकल रहा था। उनमें से एक अध्यक्ष की कुर्सी की ओर भागने की कोशिश कर रहा था। कुछ नारे लगाए। धुआं जहरीला हो सकता था। यह सुरक्षा का गंभीर उल्लंघन है, खासकर 13 दिसंबर को जिस दिन 2001 में संसद पर हमला हुआ गैस

सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होने के बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा, ”शून्यकाल के दौरान जो घटना हुई है, लोकसभा अपने स्तर पर उसकी जांच कर रही है। दिल्ली पुलिस को भी इसकी जानकारी दे दी गई है और वह मामले की जांच कर रही है। हम जिस धुएं को लेकर चिंतित थे, वह साधारण ही था। इसलिए चिंता की बात नहीं है।

उन्होंने आगे कहा कि जब जांच की रिपोर्ट आएगी तो सदन को अवगत कराया जाएगा।” लोकसभा स्पीकर ने सदन को बताया कि वह दोनों लोग पकड़ लिए गए हैं और उनकी सामग्री को जब्त कर लिया गया है। इसके अलावा, जो दो लोग बाहर थे, उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!