Sunday, November 17, 2024
Patna

बापूधाम रेलवे स्टेशन का GM ने किया निरीक्षण,कहा-27 महीने का टेंडर, 21 महीने में काम पूरा करना है..

Patna;मोतिहारी बापूधाम रेलवे स्टेशन का जीएम अनिल खंडेलवाल ने सोमवार को निरीक्षण किया। इस दौरान ट्रेन से उतरने के साथ ही उनका स्वागत स्टेशन मास्टर दिलीप वर्मा ने किया, जिसके बाद स्टेशन के चारो तरफ घूम कर जायजा लिया। साथ ही कई आवश्यक निर्देश भी दिए।

 

 

निरीक्षण के दौरान स्टेशन पर बने शौचालय का भी मुआयना किया। इस दौरान सफाई कर्मी से भी बात की। स्टेशन पर जीआरपी द्वारा रखे गए सामान को जल्द हटाने का निर्देश दिया। जीआरपी थाना के बाहर बने बैरिकेडिंग को तुरंत हटाने का निर्देश दिया। जीआरपी में एक महीने के अंदर कितने केस किए इस पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला, फटकार लगाते हुए कार्य में सुधार की बात कही।

 

जीएम अनिल खंडेलवाल ने निरीक्षण के बाद बापूधाम रेलवे स्टेशन के नव निर्माण कार्य का जायजा लिया। इस दौरान निर्माण कार्य को कर रहे कंपनी के इंजीनियर ने डेमो के माध्यम से कैसा होगा बापूधन रेलवे स्टेशन का कार्य इसके बारे में बताया। स्टेशन के सामने बनने वाले स्कूल को अलग हटाने के निर्देश दिया। कहा कि 27 महीने के कार्य करने का टेंडर है, लेकिन उसे 21 माह के अंदर पूरा करना है। अगर ऐसा करने में कंपनी सफल हो जाती है तो आठ करोड़ रुपए इनाम दिया जायेगा।

 

 

स्टेशन पर एक घंटा रुके जीएम

 

जीएम 10.54 में बापूधाम रेलवे स्टेशन पर स्पेशल ट्रेन से उतरे, उसके बाद सबसे पहले स्टेशन के बाहर बापू के लगे प्रतिमा देखी फिर कैंपस का निरीक्षण किया। उसके बाद स्टेशन में लगे नए स्टेशन के नक्शे को देखा। शौचालय, जीआरपी, सहित स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया। 11.55 में बेतिया के लिए रवाना हो गए।

 

जल्द पूरा किया जाएगा लाइन दोहरीकरण कार्य

 

जीएम ने मुजफ्फरपुर नरकटिया रेल लाइन दोहरीकरण पर कहा कि कुछ जगह पर जमीन को लेकर व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। इसके लिए जल्दी शॉर्ट आउट किया जाएगा, इसमें आप लोग भी मदद करें, ताकि समय पर पूरा किया जा सके। मौके पर डीआरएम विनय श्रीवास्तव, सीपीआरओ बीरेंद्र कुमार स्टेशन मास्टर दिलीप कुमार आदि मौजूद थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!