सप्तक्रांति ढाई घंटे व मिथिला एक्स. 4 घंटे की देरी से चलेगी, आज 6 ट्रेनें आएंगी लेट
Samastipur;मोतिहारी में चल रहे नन इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर सप्तक्रांति सुपरफास्ट समेत 6 ट्रेनें आज देरी से चलेंगी। 11 दिसंबर को आनंद विहार जाने वाली 12557 सप्तक्रांति सुपरफास्ट ढाई घंटे और 09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल ट्रेन भागलपुर से तीन घंटे देरी से खुलेगी। जबकि, 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून राप्ती गंगा एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर जंक्शन से एक घंटा, 15705 कटिहार-नई दिल्ली एक्सप्रेस कटिहार से डेढ़ घंटे व 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनल अवध एक्सप्रेस बरौनी से 4 घंटे की देरी से चलेगी।
वहीं, 13022 रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस आज चार घंटे देरी से जंक्शन आएगी। इधर, रविवार को सप्तक्रांति एक्सप्रेस तीन घंटे लेट खुली। जबकि रक्सौल से हावड़ा जाने वाली मिथिला एक्सप्रेस सात घंटे लेट आई। यह ट्रेन दोपहर 1.40 बजे की जगह मुजफ्फरपुर जंक्शन पर रात साढ़े 8 बजे आई। इस कारण हावड़ा, वर्द्धमान, बंडेल, दुर्गापुर, रानीगंज व जसीडीह आदि स्टेशन जाने वाले सैकड़ों यात्री दोपहर से लेकर रात तक जंक्शन पर फंसे रहे।
वहीं, नन इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर 16 दिसंबर तक मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज सवारी गाड़ी व 05261 मुजफ्फरपुर-रक्सौल सवारी गाड़ी भी रद्द कर दी गई है। ट्रेनें रद्द व विलंब होने से मोतीपुर, मोतिहारी, सुगौली, बेतिया व रक्सौल जाने वाले हजारों यात्रियों को परेशानी हुई। बता दें कि 9 से 16 दिसंबर तक मोतिहारी रेलखंड पर नन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है।