दलसिंहसराय:ऑपरेशन संस्कार के तहत डीएसपी ने बच्चो को संस्कार अनुशासन और सफलता का मंत्र सिखाया ।
दलसिंहसराय।प्रखंड क्षेत्र के उ. म.वि. सुल्तानपुर घटहो में ऑपरेशन संस्कार के तहत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिनेश कुमार पांडेय ने
सोमवार को बच्चो को शिक्षा, संस्कार अनुशासन और सफलता के मंत्र और गुर सिखाया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाध्यापक अचल पुत्रा ने आगत अतिथियों के स्वागत भाषण से किया.एंव मंच संचालन नवल किशोर ने.वही छात्राओं के द्वारा अभिनंदन गीत के बाद अतिथियों को मिथिला विधिविधान के साथ सम्मानित किया गया.श्री पांडे ने देर तक बच्चों से घुलमिल कर बातचीत किया. हंसते-हंसाते और सफल बनने के लिए संजीवनी विद्या बच्चों को सिखाया.
उन्होंने बताया कि अनुशासन और संस्कार से जीवन सजती हैं.
शिक्षा हमें झुकने नही देती और संस्कार कभी गिरने नही देता.
इसी क्रम में उन्होंने बच्चो से लक्ष्य बनाकर पढने,समय-सारणी के साथ इमानदारी,मेहनत,जोश और जुनून पर बल दिया.साथ ही बड़ो का आदर,छोटे से स्नेह और आलस्य छोड़ने की बात के साथ अच्छी संगति को विद्यार्थीयो के लिए महत्वपूर्ण बताया.कार्यक्रम में चन्द्रभूषण कुमार थानाध्यक्ष घटहो, प्रताप कुमार सिंह एस आई,शैलेन्द्र कुमार ए.एस.आई घटहो थाना,शिक्षक नवल किशोर,मनोज कुमार साह, मो. शाहिद,इमामुल होदा,तपेश्वर राय आदि उपस्थित थे.