Success Story;पहले प्रयास में विजयंत बने सहायक अभियोजन पदाधिकारी,जाने सफलता की कहानी
Success Story;patna।बीपीएससी की ओर से आयोजित सहायक अभियोजन पदाधिकारी परीक्षा (2023) में बरारी आरएचएमटी लेन के विजयकांत कुमार ने प्रथम प्रयास में ही सफलता हासिल की। वे सहायक अभियोजन पदाधिकारी चयनित हुए हैं।
विजयंत कुमार भागलपुर के मूल्य रूप से निवासी हैं, उनके पिता की मौत हो चुकी है। इस दौरान पढ़ाई में उनको कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, लेकिन परिवार वाले उसे हौसला देते रहे। आखिरकार उन्होंने मुकाम हासिल कर लिया। मां और भाई का सपोर्ट बेहतर रहा और उन्होंने मंजिल हासिल की। परिवार में सबसे उच्च पोस्ट की नौकरी विजयंत कुमार ने ही प्राप्त की है जिससे परिवार वालों में काफी खुशी है। मिठाई बाटकर खुशी जाहिर करते वक्त दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान विजयंत कुमार की मां भावुक हो उठी और उन्होंने विजयंत के लाइफ स्ट्रगल के बारे में बताया। विजयंत की मां ने कहा कि देर रात तक खूब पढ़ाई करता था, इसके इस सफलता से सिर्फ परिवार ही नहीं बल्कि समाज के लोग भी खुश है।
समाज से जुड़ने के लिए यह पद भी महत्वपूर्ण
विजयंत ने कहा कि लॉ कॉलेज में पढ़ाई के दौरान सीनियर ने सहायक अभियोजन पदाधिकारी के बारे में बताया और कहा कि समाज से जुड़ने के लिए यह पद भी बेहद महत्वपूर्ण होता है। तभी से बीपीएससी की तैयारी में जुट गए थे। देर रात तक मेहनत करता था, परिवार का भी खूब सपोर्ट रहा। दिन में समय नहीं मिलने के कारण अधिकतर पढ़ाई रात में ही करता था। रात में करीब चार घंटे तक पढ़ाई करते थे।
प्रारंभिक विद्यालय के बाद उन्होंने टीएमबीयू से स्नातक के बाद एलएलबी तक पढ़ाई टीएनबी लॉ कॉलेज से की, वर्तमान में इसी कॉलेज से एलएलएम की पढ़ाई कर रहे हैं। इस दौरान कठिनाइयां कई सामने आई। लेकिन परिवार वालों ने कहा मेहनत करते रहिए सफलता हाथ जरूर लगेगी। अन्य युवाओं से भी उन्होंने अनुरोध किया कि किसी भी कार्य को पूरे लगन से करें, किसी भी कार्य को पूरे मन से करने के बाद सफलता जरूर हाथ लगती है।