Tuesday, November 26, 2024
Samastipur

वीमेंस कॉलेज समस्तीपुर में झंडा दिवस पर शहीदों की याद में कार्यक्रम का किया गया आयोजन 

समस्तीपुर। वीमेंस कॉलेज समस्तीपुर में समाजशास्त्र और एनएसएस द्वारा सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य सुनीता सिन्हा ने कहा कि हमारे वीर शहीद जो मरकर भी नहीं मरे हैैं। आज भी कोई उनकी बराबरी नहीं कर सकता। उनकी पराक्रम और बलिदान को जिंदा रखना हमारी जिम्मेदारी है। प्रो. अरुण कुमार कर्ण ने देश के तीनों सेनाओं के प्रति आभार व्यक्त किया। डॉ विजय कुमार गुप्ता ने सैनिक कल्याण कोष में खुले दिल से दान करने का आह्वान किया।

 

डॉ सुरेश साह ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि हमारे सैनिकों का शौर्य गान पैसे से अधिक महत्वपूर्ण है। कुमकुम ने रवि कविता के माध्यम से शहीदों को नमन किया। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस पदाधिकारी डॉक्टर नीतिका सिंह ने किया। कार्यक्रम में निबंध और कविता प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

 

 

धन्यवाद ज्ञापन डॉ. स्वीटी दर्शन ने किया। वहीं कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। कार्यक्रम में डॉ. सोनी सलोनी, डॉ अरुण कुमार कर्ण, डॉ विजय कुमार गुप्ता, डॉ राजेश पांडे, डॉ सोनल, डॉ स्नेहलता, डॉ सालेहीन अहमद, डॉ आभा, डॉ स्वाति, डॉ मामता, डॉ सोनल, डॉ कविता, डॉ सुप्रिया, डॉ लालिमा, डॉ नीरज आदि थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!