Monday, November 25, 2024
BusinessNew To India

“Adani Group Shares :अडानी ग्रुप के शेयरों में बंपर तेजी, जबरदस्त उछाल से निवेशक हो रहे मालामाल

Adani Group Shares :अडानी ग्रुप के शेयरों (Adani Group Shares) में आज भी जमकर खरीदारी हुई। इससे ये आज 10 फीसदी तक उछल गए। ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में लगातार उछाल से गौतम अडानी की नेटवर्थ में भी काफी इजाफा हुआ है। गौतम अडानी की नेटवर्थ बढ़कर 74.2 अरब डॉलर पर पहुंच गया हैं। इससे अडानी दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में 16वें स्थान पर आ गये हैं। बुधवार को निफ्टी 86 अंक बढ़कर 20,937 पर बंद हुआ था। आइए जानते हैं कि अडानी के शेयरों में आज कितनी तेजी आई।

अडानी ग्रीन

अडानी ग्रीन का शेयर आज 16.11 फीसदी या 217.10 रुपये की बढ़त के साथ 1565.10 रुपये पर बंद हुआ। इस शेयर का 52 वीक हाई 2185.30 रुपये है।

अडानी एनर्जी सोल्यूशंस

अडानी एनर्जी का शेयर आज 7.36 फीसदी या 79.70 रुपये की बढ़त के साथ 1162.30 रुपये पर बंद हुआ है। इस शेयर का 52 वीक हाई लेवल 2809.20 रुपये है।

अडानी पावर

अडानी पावर का शेयर बुधवार को 4.09 फीसदी या 22.05 रुपये की बढ़त के साथ गुरुवार को 560.60 रुपये 3 बजे तक।वही अडानी विल्मर का शेयर 4.11 फीसदी या 15.65 रुपये की बढ़त के साथ 396.35 रुपये पर बंद हुआ है। इस शेयर का 52 वीक हाई लेवल 666 रुपये है।अडानी पोर्ट्स का शेयर बुधवार को 0.67 फीसदी या 6.80 रुपये की बढ़त के साथ 1018.65 रुपये पर बंद हुआ। इस शेयर का 52 वीक हाई लेवल 1082.95 रुपये है।अडानी एंटरप्राइजेज ,अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में बुधवार को मुनाफावसूली देखने को मिली। इससे यह शेयर 2.53 फीसदी या 74.90 रुपये की गिरावट के साथ 2885.20 रुपये पर बंद हुआ। इस शेयर का 52 वीक हाई 4,189.55 रुपये है।

Adani Group को मिला 4600 करोड़ का लोन(Adani Group Share Price)

श्रीलंका में कंटेनर टर्मिनल बनाने के लिए डीएफसी ने अडानी को 55.3 करोड़ डॉलर (4600 करोड़ रुपये से अधिक) का लोन दिया है। डीएफसी ने लोन देने से पहले कहा कि शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग के आरोपों को गलत पाया है। हिंडनबर्ग ने दावा किया कि अडानी कॉर्पोरेट सबसे बड़ा फर्जीवाड़ा कर रहा है। डीएफसी ने कहा कि अडानी पोर्ट्स और स्पेशन इकोनॉमिक जोन लिमिटेड पर यह आरोप लागू नहीं होता। इसी कंपनी की सब्सिडियरी श्रीलंका में कंटेनर टर्मिनल बनाती है। DFC ने जांच के बाद अडानी को लोन दिया है। लेकिन डीएफसी ने लोन की शर्तों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

मॉनिटरिंग निरंतर होगी(Adani Group Share Price)

DFC ने कहा कि वह अडानी कंपनी की निगरानी करेगा। यूएस नहीं चाहता कि वह अनजाने में भी किसी वित्तीय दुर्घटना का समर्थन करे, डीएफसी ने कहा। अमेरिका द्वारा समर्थित एशिया के सबसे बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं में से एक, श्रीलंका में अडानी का कंटेनर टर्मिनल बहुत महत्वपूर्ण है। इससे अमेरिका को एशिया में चीन के बढ़ते दबाव  के प्रयासों के रूप में भी देखा जा रहा है।

निष्कर्ष : दोस्तों बता दे कि हमारे आज के इस आर्टिकल में दी गई सभी जानकारियां सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त की गई है और इन जानकारी की आधिकारिक तौर पर पुष्टि के लिए हमारा यह वेबसाइट जिम्मेदार नहीं है यहां पर मौजूद जानकारी में यदि किसी प्रकार की कोई त्रुटि पाई जाती है तो आप हमें बता सकते हैं हम अपने द्वारा की गई भूल में सुधार करेंगे अगर आज के आर्टिकल आपको पसंद आया तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें धन्यवाद

Kunal Gupta
error: Content is protected !!