Tuesday, November 19, 2024
DalsinghsaraiSamastipurWeather Update

“Samastipur Weather Update: बूंदा बुंदी बारिश ने बढ़ाई ठंड,दलसिंहसराय मे बदला मौसम,जानें मौसम का हाल

Samastipur Weather Update: दिसंबर में समस्तीपुर का मौसम अलग-अलग रुप दिखाई दे रहा है.कभी कड़ी धूप तो कभी बारिश देखने को मिल रहा है.दलसिंहसराय का मौसम भी बदला हुआ है। हल्की बारिश से सरको पर सन्नाटा पसर गया वही लोग अपने अपने घरो मे दुबक गये।दिसंबर के आखिरी तक न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट होने की संभावना है. हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है.दलसिंहसराय के 32 नंबर रेलवे गुमटी पर लगनी वाली जाम भी अन्य दिनों की अपेक्षा कम थी।

मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक राकेश कुमार ने बताया कि दिसंबर माह में दो-तीन बार पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है. इस वजह से मौसम में बदलाव होगा.इस माह के अंत तक न्यूनतम पारा 7 से 8 डिग्री तक जा सकता है और सर्द हवाएं चलेंगी. अधिकतम पारा में भी गिरावट होगी. दिसंबर माह के शुरू में ही धुंध और हल्का कुहासा शुरू हो गया है.(दलसिंहसराय का मौसम)(समस्तीपुर का मौसम)

विज्ञान केन्द्र के मुताबिक चक्रवाती तूफान जो नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच दक्षिण आंध्र प्रदेश तटों को पार किया ।इस दौरान अधिकतम निरंतर हवा की गति 80-90 किमी प्रति घंटे से लेकर 100 किमी प्रति घंटे तक रहेगी. इसके प्रभाव से बिहार का भी मौसम बदलेगा.जिससे 7 दिसंबर तक हल्के से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है. फिल्हाल मौसम आमतौर पर शुष्क रहेगा.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!