बिहार में चुनाव की घोषणा:28 दिसंबर को डाले जाएंगे वोट; 30 को होगी मतों की गिनती,इतने सीटों पर होगी वोटिंग
patna:बिहार में पंचायत उपचुनाव की तिथि का ऐलान कर दिया गया है। 28 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। परिणाम 30 दिसंबर को आएगा। वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। चुनावी तिथि ऐलान किए जाने के साथ ही संबंधित चुनावी क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।
उपचुनाव की तिथि का ऐलान
राज्य निर्वाचन आयोग के जारी अधिसूचना के मुताबिक 8 से 15 दिसंबर तक नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा। नामांकन पत्रों की जांच 16 से 18 दिसंबर तक किया जाएगा। प्रत्याशी 20 दिसंबर तक चुनावी दंगल से नाम वापस ले सकेंगे। 28 दिसंबर को वोटिंग होगी और 30 दिसंबर को वोटों की गिनती की जाएगी। मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी।
कुल 1675 सीटों पर होगा उपचुनाव
इसमें सबसे ज्यादा पंच सदस्य के पद हैं। सबसे कम जिला परिषद की चार सीट हैं। कुल 1675 सीटों पर चुनाव कराया जा रहा है। जिला परिषद सदस्य के चार, मुखिया के 21, सरपंच के 36, पंचायत समिति के 20, ग्राम पंचायत सदस्य के 353 और पंच के 2141 पदों के लिए वोटिंग होगी। दो साल बाद उप-चुनाव कराए जा रहे हैं। यह वह पद है जो वर्ष 2021 में रिक्त रह गए थे या फिर पंचायत प्रतिनिधि की मौत हो गई थी।