Sunday, November 17, 2024
DarbhangaPatna

इतना किराया की अब चप्पल तो छोड़िये जुता वाला भी हवाई जहाज मे चढ़ने से पहले सोचेगा 10 बार,दरभंगा एयरपोर्ट से किराया 

patna:दरभंगा एयरपोर्ट इन दिनों काफी सुर्खियों मे रहा है।उड़ान योजना के तहत शुरू हुए दरभंगा एयरपोर्ट लगातार विवादों में घिरा रहता है। इस एयरपोर्ट के इसी साल नवम्बर महीने में तीन साल पूरे हो गए है। बाबजूद इसके एयरपोर्ट पर यात्रियों को कोई सुविधा मुहैया नहीं कराई जा रही है। यात्री यहां की व्यवस्था से परेशान है। एक तरफ लोग महंगे किराए देकर यहां सफर करने को मजबूर है। इस पर कई राजनीतिक पार्टियों सहित यहां के लोगों के द्वार अलग-अलग माध्यम से सवाल उठाए गए है, परंतु इसका कोई सकारात्मक असर नहीं हुआ है।

 

हैदराबाद जाने के लिए किराए 39 हजार के पार

 

दरभंगा से हैदराबाद जाने के लिए किराए 39 हजार के पार है। अहमदाबाद, कोलकाता, मुंबई जाने का किराया 20 हजार के पार है। जानकारी हो की उड़ान योजना के साथ शुरू हुआ यह एयरपोर्ट नंबर 1 एयरपोर्ट है वही इसकी कमाई और रोज आने-जाने वाले यात्रियों की संख्या में यह पटना से भी आगे है। बिहार सरकार बार-बार दावा करती है कि वो एयरपोर्ट पर अपना वैट चार्ज मात्र एक प्रतिशत लेता है। बावजूद इसके इसका किराया आसमान छू रहा है।

 

दरभंगा से अहमदाबाद (स्पाइसजेट)

 

04 दिसंबर को 25950, 05 दिसंबर को 19492, 06 दिसंबर को 14926, 07 दिसंबर को 10988

 

दरभंगा से हैदराबाद (स्पाइसजेट)

 

04 दिसंबर को 39002, 05 दिसंबर को 21572, 06 दिसंबर को 16112, 07 दिसंबर को 14694

 

दरभंगा से कोलकाता (स्पाइसजेट)

 

04 दिसंबर को 26580, 05 दिसंबर को 18232, 06 दिसंबर को 15030, 07 दिसंबर को 14138

 

दरभंगा से दिल्ली (स्पाइसजेट)

 

04 दिसंबर को 18370, 05 दिसंबर को 11020, 06 दिसंबर को 7344, 07 दिसंबर को 5926

 

दरभंगा से मुंबई (स्पाइसजेट)

 

04 दिसंबर को 24774 , 05 दिसंबर को 21703 , 06 दिसंबर को 18576, 07 दिसंबर को 15164

Kunal Gupta
error: Content is protected !!