शिक्षा विभाग का नया आदेश,बिहार मे अब शनिवार को भी पूरे दिन स्कूल में रहेंगे सरकारी शिक्षक,करेंगे यह काम
patna; सरकारी विद्यालयों में अब शनिवार को आधे दिन की जगह अब शिक्षकों को पूरे दिन रहना होगा। दो दिसंबर से ही यह व्यवस्था लागू कर दी गयी है। शिक्षा विभाग ने इस संबंध में एक अधिसूचना जारी कर दी है। जिसके अनुसार, शनिवार को पूरे दिन विद्यालय में गतिविधि रहेगी। भोजनावकाश तक अध्यापन का कार्य होगा।भोजनावकाश के बाद अभिभावकों के साथ बैठक एवं बाल संसद आयोजित की जाएगी। शिक्षकों को शनिवार को पूरे दिन विद्यालय में ही रहकर अध्यापन कार्य के बाद अन्य गतिविधियों में सहयोग करना होगा।
पहले शनिवार से ही ड्यूटी लगना शुरू
विभाग के इस निर्देश के बाद पहले शनिवार को जिले के सभी सरकारी स्कूलों में दिन भर शिक्षकों की ड्यूटी लगी रही। शनिवार को कई जगह अभिभावकों के साथ बैठक की गयी तो, कहीं अन्य गतिविधि आयोजित की गयी।इससे पहले शनिवार को बच्चों की छुट्टी 12.30 बजे और शिक्षकों की छुट्टी एक घंटे बाद 01.30 बजे होती थी। यह पहले से ही व्यवस्था चली आ रही थी, जो इस शनिवार से बदल गयी है।
कमजोर छात्रों को पढ़ाने का काम शुरू
विभाग के निर्देश के बाद अब शनिवार को भी स्कूल में दिन भर गतिविधि होती रहती है। दो दिसंबर को शनिवार से ही विद्यालयों में शिक्षकों को दिन भर रहना पड़ा।भोजनावकाश के बाद किसी स्कूल में कमजोर बच्चों को चिन्हित कर उसे पढ़ाने का काम शुरू किया गया, तो कहीं बच्चों के बीच अन्य गतिविधियां आयोजित की गयी।
राज्य सरकार के इस निर्देश के बाद शैक्षणिक वातावरण में और अधिक सुधार होगा। अभिभावकों ने शिक्षा विभाग के इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि इससे कमजोर बच्चों को लाभ मिलेगा।”