Samastipur;छोटू सिंह हत्याकांड में पत्नी समेत 5 लोगों पर FIR हुआ दर्ज,आरोपी घर से फरार
Samastipur;पत्नी की दूसरी शादी की सूचना पर शादी रुकवाने के लिए घर से निकले छोटू सिंह की हत्या मामले में मुफस्सिल पुलिस ने शनिवार देर शाम प्राथमिकी दर्ज कर ली। दर्ज प्राथमिक की में छोटू सिंह की पत्नी सिंकू देवी उसके नये पति राजू महतो समेत पांच लोगों को नामजद किया गया है। अन्य आरोपितों में छोटू का साला वारिसनगर थाना क्षेत्र के मटुआ गांव निवासी कमलेश कुमार, ससुर राम सकल महतो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लगूनिया गांव निवासी सोनेलाल महतो के अलावा सिंकु के नए पति राजू कुमार को आरोपित किया गया है। इस मामले में प्राथमिक की दर्ज होने की सूचना के बाद सभी आरोपी घर से फरार हो गए हैं।
पत्नी और ससुराल वालों पर हत्या का आरोप
मृतक छोटू सिंह के भाई चंदन सिंह का आरोप है कि उनके भाई की शादी वर्ष 2019 में सिंकु देवी के साथ हुई थी लेकिन शुरू से ही सिंकू देवी उनके भाई के साथ रहना नहीं चाहती थी। मानसिक रूप से उसे प्रताड़ित करती थी। पिछले दो वर्षों से सिंकू अपने पिता के घर पर रहती थी। जबकि उनका भाई छोटू अपना ससुराल यदा कदा जाता था। 29 नवंबर को छोटू सिंह को पता चला कि उसकी पत्नी समस्तीपुर शहर के थानेश्वर स्थान मंदिर में राजू महतो नामक युवक से शादी कर रही है। शादी की सूचना पर वह थानेश्वर स्थान मंदिर में शादी रुकवाने के लिए निकला, लेकिन उसकी लाश मिली है। चंदन का आरोप है कि उनके भाई छोटू की उनकी पत्नी सिंकु देवी राजू महतो के साथ ही राय सकल महतो एवं उपेंद्र महतो सभी ने मिलकर उसकी हत्या कर लाश को फेंक दिया।
1 दिसंबर को समस्तीपुर पूसा पथ पर मिला था शव
1 दिसंबर की दोपहर समस्तीपुर पूसा मुख्य पथ पर छोटू सिंह का शव मिला था शुरू में शव की पहचान नहीं हो पाई थी। लेकिन जब शव की पहचान हुई तो इस मामले में नया खुलासा सामने आया।
मुफस्सिल थाना अध्यक्ष ने क्या कहा
मुफस्सिल थाना अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि इस मामले में मृतक छोटू सिंह के भाई चंदन सिंह के बयान पर पांच लोगों पर नाम जद प्राथमिक की दर्ज की गई है ।उधर प्राथमिक की दर्ज होने के बाद आरोपितों के घर पुलिस को भेजा गया था। लेकिन कोई भी व्यक्ति घर पर नहीं मिला इस मामले की जांच की जा रही है जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।