Friday, November 29, 2024
Samastipur

सांता ने स्कूली बच्चों के बीच किया उपहार का वितरण तो खिल उठे बच्चों के चेहरे 

दलसिंहसराय : अनुमंडल मुख्यालय में शुक्रवार क्रिसमस डे धूमधाम से मनाया गया। शहर जेपी नगर स्थित मा मरियम स्कूल में भी क्रिसमस डे धूमधाम से मनाया गया। स्कूल में बच्चों ने प्रभु यीशु को याद कर केंडल जलाकर प्राथना किया । इस दौरान सांता ने स्कूली बच्चों के बीच चॉकलेट और उपहार का वितरण किया तो बच्चों के चेहरे खिल उठे ।  इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समा बांध दिया। स्कूल के निदेशक अंगद कुमार सिंह ने कहा कि प्रतिवर्ष 25 दिसंबर को प्रभु यीशु मसीह का जन्म दिन पूरी दुनिया में धूमधाम से बनाया जाता है। वैश्वीकरण के दौर में त्योहां की संस्कृति भी अपनी सीमाएं लांघ चुकी है। उन्होंने कहा कि क्रिसमस का संदेश आपस में खुशियां बांटना, खुश रहना, प्रेम व भाईचारा फैलाना है। वही प्रिंसिपल सुमन साहू ने कहा कि इस दिन प्रभु ईसा मसीह का जन्म हुआ था, इसलिए इस दिन को क्रिसमस डे के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि क्रिसमस के त्योहार का मुख्य मकसद है बुराई को खत्म करना और अच्छे विचारों को एक दूसरे में फैलाना। हर किसी के प्रति दया का भाव रखना।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!