Monday, December 23, 2024
sportsSamastipur

“कूचबिहार U-19 ट्रॉफी के मैच मे समस्तीपुर के दो क्रिकेटर झारखंड के खिलाफ मचाया धमाल,क्या पता है आपको नाम ?

समस्तीपुर!पटना: जमशेदपुर (झारखंड) के कीनन स्टेडियम में कूचबिहार U-19 ट्रॉफी के मैच के पहले दिन बिहार की टीम की ओर से खेल रहे समस्तीपुर जिला के दो क्रिकेटरों ने धमाल मचा दिया। वैभव सूर्यवंशी और मो आलम के शतक के बदौलत, झारखंड के खिलाफ पहली पारी में छ्ह विकेट पर 404 रन बनाकर बिहार की स्थिति को मजबूत कर दिया है।

इस मैच में टॉस जीतकर बिहार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वैभव सूर्यवंशी के 151 रन, मो. आलम के 157 रन नाबाद के दम पर छ्ह विकेट पर 405 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर लिया है। बिहार की ओर से चन्दन कुमार 38 रन, अनिमेष कुमार 16 रन तौफीक 3 रन, हिमांशु नागर 2 रन और हर्ष राज 18 रन बनकर आउट हुए। झारखंड की ओर से अभिषेक ने 3 विकेट तथा प्रिंस, वरुण और तनिश ने 1-1 विकेट लिए। अनूप कुमार सात रन बना कर मोहम्मद आलम का साथ दे रहे हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!