“ग्रामीण क्षेत्रों के स्मार्ट प्रीपेड मीटर में लगेगा ब्लूटूथ , राज्य में 21 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर लग चुका,ज्यादा बिल से उपभोक्ता परेशान
patna।राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में लगाए जाने वाले स्मार्ट प्रीपेड मीटर में ब्लूटुथ लगाया जाएगा। इससे जिन क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क की समस्या होगी वहां के उपभोक्ता इसके जरिए मीटर को खुद ही री-कनेक्ट कर सकेंगे और उनकी बिजली आपूर्ति सुचारू रहेगी। राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में दिसंबर और जनवरी से स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का काम शुरू होगा। इसके लिए विभिन्न एजेंसियों के साथ साउथ बिहार और नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने करार किया है।
एजेंसियों को दिसंबर 2025 तक स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का काम पूरा करना है। बिजली खपत और बैलेंस की जानकारी के लिए अलग मोबाइल एप होगा। उपभोक्ता इस एप को मोबाइल में डाउनलोड करेंगे। इसमें ब्लूटूथ से स्मार्ट मीटर को री-कनेक्ट करने का ऑप्शन होगा। बैलेंस समाप्त होने पर उपभोक्ता इसी एप के माध्यम से रिचार्ज करेंगे और मीटर को री-कनेक्ट करेंगे। उपभोक्ताओं को मोबाइल एप के माध्यम से मीटर को री-कनेक्ट करने की ट्रेनिंग भी दी जाएगी।
नॉन कम्युनिकेशन में 50 हजार से अधिक स्मार्ट प्रीपेड मीटर
राज्य के शहरी मुख्यालय में करीब 21 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगे हैं। इसमें पटना शहर में लगने वाले स्मार्ट प्रीपेड मीटर की संख्या करीब 5 लाख है। बिजली कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक पटना शहर में करीब 15 हजार स्मार्ट प्रीपेड मीटर नॉन कम्युनिकेशन में हैं। इसमें 60 प्रतिशत नेटवर्क नहीं होने से प्रभावित है। 25 प्रतिशत स्मार्ट प्रीपेड मीटर का मॉडम खराब है तो 15 प्रतिशत मीटर जलने सहित अन्य कारणों से नॉन कम्युनिकेशन में है। इसी तरह अन्य जिला मुख्यालय में नॉन कम्युनिकेशन की संख्या 50 हजार से अधिक है।
इस तरह का निर्णय क्यों
बिजली कंपनी मुख्यालय के अधिकारियों के मुताबिक शहरी क्षेत्र में नेटवर्क नहीं रहने के कारण नन कम्युनिकेशन में जाने वाले स्मार्ट प्रीपेड मीटर का अध्ययन करने के बाद ग्रामीण क्षेत्र में ब्लूटुथ वाले स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लगाने का निर्णय लिया गया है। एेसा करने से उपभोक्ताओं को अंधेरे में नहीं रहना पड़ेगा।
पुश बटन का भी ऑप्शन
ग्रामीण क्षेत्रों में लगाए जाने वाले स्मार्ट प्रीपेड मीटर के नॉन कम्युनिकेशन में जाने पर इसे री-कनेक्ट करने के लिए पुश बटन के ऑप्शन दिया जा सकता है। इस पर बिजली कंपनी के इंजीनियरों की टीम स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने वाली एजेंसियों के साथ मंथन कर रही है। पुश बटन को 10 सेकेंड तक दबाए रखने पर इंटरनल कमांड से मीटर री-कनेक्ट होगा।
वही जब से स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए गये है तब से मीटर लगाने वाली एजेंसियों मालामाल हो रही है,और बिहार के उपभोक्ता कंगाल,ऐसा हम नही बिहार की जनता कह रही की जब से मीटर लगा है बिजली बिल दुगना आरहा है,इस पर नितीश तेजस्वी की सरकार ना तो ध्यान दे रही ना ही बिपक्ष इस मुद्दे को उठा रहा।