समस्तीपुर:पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 27-29 दिसंबर के बीच हो सकती है बारिश, न्यूनतम तापमान में दो डिग्री की वृद्धि
समस्तीपुर।
उत्तर बिहार के जिलों में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आगामी 27-29 दिसंबर के बीच उत्तर बिहार के जिलों में गरज वाले हल्के से मध्यम बादल बन सकते हैं। जिसके कारण 28-29 दिसंबर के आसपास कहीं-कहीं हल्की वर्षा या बूंदाबांदी हो सकती है। इसको लेकर ग्रामीण कृषि मौसम सेवा विभाग पूसा व भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से शुक्रवार को आगामी 25-29 दिसंबर का मौसम पूर्वानुमान जारी कर दिया गया है। जिसके अनुसार आकाश में बादल छाने व बारिश की संभावना के बीच पूर्वानुमान की अवधि में दिन व रात के तापमान के 2-3 डिग्री सेल्सियस वृद्धि हो सकती है। इस अवधि में अधिकतम तापमान 22-24 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 9-11 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।
आज पूरी करें गेहूं की बुआई
गेहूं के पछात किस्म की बुआई 25 दिसंबर तक पूरी कर लें। ऐसा नहीं करने पर उपज में कमी आ सकती है। वहीं बूंदाबांदी को देखते हुए कटी फसलों को समेटने व रबी मक्का पर मिट्टी चढ़ाकर सिंचाई करने की सलाह दी गई।
वर्षा को देखते हुए सलाह के अनुरूप खेती करें किसान
^29 दिसंबर तक उत्तर बिहार के जिलों में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से वर्षा या बूंदाबांदी हो सकती है। किसान वर्षा को देखते हुए सलाह अनुरूप कार्य करें।
डॉ. अब्दुस सत्तार, मौसम वैज्ञानिक।