समस्तीपुर:CH स्कूल दलसिंहसराय मे कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन ,समस्तीपुर की टीम ने पटोरी को 58-46 से हराया
समस्तीपुर/दलसिंहसराय:-भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा समस्तीपुर के जिलाध्यक्ष सुजीत भास्कर पटेल के नेतृत्व में द्वारा छत्रधारी उच्च विद्यालय(ch school) दलसिंहसराय के खेल मैदान में नमो कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ वन्देमातरम गान करके की गई । कबड्डी प्रतियोगिता में जिले के कई टीमों ने प्रतिभाग किया ।इस दौरान मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार कुशवाहा ने बताया कि भाजपा शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर पूरे देश में नमो कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है कबड्डी आपस मे जोड़ने का काम करती है खेलो इंडिया योजना, जिसे युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा अपने पांच ऐसे कार्यक्षेत्रों के माध्यम से कार्यान्वित किया जा रहा है जो ग्रामीण क्षेत्रों सहित पूरे देश में खेलों को बढ़ावा देते हैं। खेल खेलने से मनुष्य का शारीरिक विकास व मानसिक विकास होता है और खिलाड़ियों को खेल हमेशा बिना किसी द्वेष भावना के खेलना चाहिए।
मैच का संचालन किसान मोर्चा जिला महामंत्री सुधीर कुमार शर्मा ने किया।उद्धघाटन मैच दलसिंहसराय और पटोरी के बीच खेला गया, जिसमे पटोरी की टीम विजेता बनी।फाइनल मैच पटोरी एवं समस्तीपुर के बीच खेला गया,जिसमें समस्तीपुर की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 58-46 से विजयी रहा।समस्तीपुर के तरफ से सबसे बेहतरीन खिलाड़ी अंकित कुमार रहे। मैच के बाद विजेता एवं उप विजेता टीम को मुख्य अतिथि के द्वारा ट्रॉफी प्रदान किया गया।मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार समस्तीपुर के अंकित कुमार को मिला।प्रतिभागी लेने वाले सभी खिलाड़ियों को नमो कबड्डी टीशर्ट एवं मेडल से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कबड्डी संघ के जिला सचिव राजीव सिंह, भाजपा जिला महामंत्री राजीव चौधरी, कौशल पांडेय, प्रेम दास, जिला उपाध्यक्ष प्रभात ठाकुर, जिला मंत्री गीता साह, वरिष्ठ नेता नवल किशोर झा, सत्यवंत चौधरी, अनिल सिंह, दलसिंहसराय नगर अध्यक्ष मनीष वर्णवाल, ग्रामीण पूर्वी मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र झा वीरू, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष दयालु पटेल, उदय चौधरी, क्रीड़ा प्रकोष्ठ जिला संयोजक डॉ. सुनील सिंह, खेल के व्यवस्थापक दिलीप चौधरी, किसान मोर्चा जिला मंत्री अभिनाश भारद्वाज, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मनीष पाठक, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष पूजा सिंह, रीना झा , शम्भु साह, मो. नवाब इत्यादि उपस्थित रहे।