समस्तीपुर;प्रमाणपत्र के नाम पर जमा कराए थे फर्जी दस्तावेज,दलसिंहसराय सहित 4 जगहों के शिक्षक पर FIR दर्ज
Samastipur जिले के चार फर्जी शिक्षकों की नौकरी जाएगी। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। निगरानी जांच में प्रमाण पत्र फर्जी पाए जाने के बाद दलसिंहसराय थाने में चार शिक्षकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश पर निगरानी जांच के तहत नियोजित शिक्षकों की शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों को फर्जी पाया गया। इस कारण इन शिक्षकों के विरुद्ध संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
इन धाराओं में FIR दर्ज
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना के पुलिस उपाधीक्षक सह जिला शिक्षक नियोजन जांचकर्ता ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) द्वारा उपलब्ध कराए गए शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र की जांच की।जांच में प्रमाण पत्र फर्जी पाए जाने के कारण प्राथमिकी दर्ज की गई है। दलसिंहसराय थाने के सहायक थानाध्यक्ष शंभू ने बुधवार को अंडर सेक्शन 420, 467, 468, 471, 120 (बी) आइपीसी के तहत प्राथमिकी दर्ज की।
इन शिक्षकों पर दर्ज कराई गई प्राथमिकी
दलसिंहसराय प्रखंड अंतर्गत पंचायत नियोजन इकाई पांड़ के तहत विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सकरा महमदपुर गांव निवासी राजदेव राय के पुत्र सुरेंद्र कुमार राय प्राथमिक विद्यालय पांड़ पुरवारी टोल में पंचायत शिक्षक हैं।
पंचायत नियोजन इकाई मोख्तियारपुर सलखन्नी में चकमेहसी थाना क्षेत्र के जनार्दनपुर नीमा चकहैदर गांव निवासी अरविंद कुमार राय के पुत्र रंजन कुमार प्राथमिक विद्यालय मोख्तियारपुर मनिका वार्ड संख्या एक में पंचायत शिक्षक हैं।पंचायत नियोजन इकाई नगरगामा में विभूतिपुर थाना क्षेत्र के आलमपुर पहाड़पुर गांव निवासी रामानंद सिंह के पुत्र अखिलेश्वर कुमार प्राथमिक विद्यालय विश्वासपुर में पंचायत शिक्षक हैं। तीनों शिक्षक का बीईटीईटी का प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया।
पंचायत नियोजन इकाई कमरांव के तहत उजियारपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर देसुआ गांव निवासी राम लखन महतो के पुत्र राजराम महतो प्राथमिक विद्यालय मुसहर टोल महनैया में पंचायत शिक्षक हैं। वर्ष 2006 में नियोजित होकर सेवा दे रहे हैं। मैट्रिक का अंक पत्र फर्जी पाया गया।”