“करोड़ों लोगों को राजधानी नई दिल्ली की सैर कराने वाली Vaishali Super Fast Express का इतिहास जानना है तो देखे यहाँ
वैशाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस(Vaishali Super Fast Express)कई बर्षो से बिहार व नई दिल्ली को जोड़ रहा है।पांच दशकों से बिहार व पूर्वांचल के करोड़ों लोगों को राजधानी नई दिल्ली की सैर कराने वाली वैशाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस के स्वर्णिम इतिहास से बिहार के लोग रूबरू होंगे। सहरसा व नई दिल्ली के बीच चलने वाली वैशाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस के पचास वर्षों के इतिहास से जुड़ी रोचक तथ्यों पर आधारित प्रदर्शनी विश्व प्रसिद्ध सोनपुर रेल मेला में प्रदर्शित की जायेगी।
इस संबंध में सोनपुर रेल मंडल के डीआरएम विवेक भूषण सूद ने पहल की है। वैशाली एक्सप्रेस के इतिहास के साथ लोग बिहार में रेलवे के विकास से जुड़ी किस्सों से अवगत होंगे। सोनपुर मेला में रेल ग्राम का उद्घाटन बुधवार को पूर्व मध्य रेल के जीएम अनिल कुमार खंडेलवाल व रेल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा रेखा खंडेलवाल ने किया।
इस अवसर पर एजीएम तरूण प्रकाश एवं सोनपुर मंडल के डीआरएम विवेक भूषण सूद समेत कई अधिकारी थे। जीएम ने रेल ग्राम परिसर का जायजा लिया तथा वहां विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये प्रदर्शनी का अवलोकन किया। मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
रेल ग्राम में रेलवे के विभिन्न विभागों जैसे यांत्रिक, सिग्नल, वाणिज्य, संरक्षा, रेलवे सुरक्षा बल एवं चिकित्सा विभाग की प्रदर्शनी लगायी गयी है जिसके माध्यम से रेलवे द्वारा अपनी क्रिया कलापों को प्रदर्शित किया गया है। प्रदर्शनी में यात्री सेवा एवं रेल परिचालन से जुड़े विभिन्न पहलुओं का प्रदर्शन किया गया है। ट्वॉय ट्रेन बच्चों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र है।
ल