स्कूल वैन में 2 बच्चियों से रेप;कहा- ड्राइवर अंकल ने गलत काम किया,वीडियो भी बनाया,बबाल
Begusarai; जिले में ड्राइवर ने 5 साल की दो बच्चियों से स्कूल वैन में रेप किया। एक बच्ची ने पूरी घटना अपने परिवार को बताई। उसने बताया कि वैन के अंकल ने गलत काम किया। वीडियो भी बनाया है।गुस्साए लोगों ने वैन को फूंक दिया। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। बच्चियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। दोनों बच्चियां प्राइवेट स्कूल में नर्सरी क्लास में पढ़ती हैं।
2 घंटे बाद घर लेकर पहुंचा
जिले के वीरपुर थाना इलाके में प्राइवेट स्कूल में दोनों बच्चियां पढ़ती थीं। स्कूल नर्सरी से आठवीं तक है। मंगलवार की दोपहर 2 बजे स्कूल की छुट्टी हुई। ड्राइवर वैन में करीब 15 बच्चों को लेकर निकला।दूसरे बच्चों को घर छोड़ने के बाद वैन में सिर्फ दोनों ही रह गई थीं। बच्ची के मुताबिक, ड्राइवर ने रास्ते में सुनसान जगह पर वैन रोकी। वैन के अंदर दोनों के साथ रेप किया। करीब चार बजे उसने दोनों बच्चियों को घर छोड़ा।
बच्ची ने कहा- अंकल ने गलत काम किया
स्कूल से बच्चियों का घर 4 किलोमीटर पर है। दोनों का घर आसपास ही है। बच्चियां दोपहर ढाई बजे तक घर पहुंच जाती थीं, लेकिन मंगलवार को 4 बजे पहुंचीं। बच्चियों के कपड़ों पर खून लगा था। परिवार वालों ने इसकी वजह पूछी तो एक बच्ची ने पूरी घटना की जानकारी दी। उसने कहा कि वैन के अंकल ने गलत काम किया है। उन्होंने वीडियो भी बनाने की बात कही। इसके बाद घर वालों ने ड्राइवर को ढूंढना शुरू किया।शाम 5 बजे गांव वालों की मदद से ड्राइवर सिकंदर राय को पकड़ लिया। उसकी पिटाई की और वैन में आग लगा ली। शाम 7 बजे ड्राइवर को पुलिस के हवाले किया।
पुलिस ने मोबाइल किया जब्त
इस मामले में सदर डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि मंगलवार की शाम दो बच्चियों से दुष्कर्म की बात सामने आई है। दुष्कर्म के आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया। बच्चियों का इलाज बेगूसराय सदर अस्पताल मे चल रहा है। पॉक्सो एक्ट के तहत साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। आरोपी से पूछताछ जारी है। दुष्कर्म का वीडियो बनाए जाने के मामले में अमित कुमार ने कहा कि यह जांच का विषय है। आरोपी का मोबाइल पुलिस ने जब्त कर लिया है।
डीएसपी ने बताया कि ड्राइवर को रखने में स्कूल प्रशासन से चूक हुई है, क्योंकि उसका बैकग्राउंड और वेरिफिकेशन नहीं कराया गया है। जांच के बाद ही ये बता पाएंगे की किसकी क्या गलती है?ड्राइवर सिकंदर राय 3 साल से स्कूल की मैजिक वैन चलाया है। वह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़ी एघु गांव का है। ड्राइवर शादीशुदा है। उसकी दो बेटी और एक बेटा है। आरोपी ने इस तरह की किसी भी घटना को अंजाम देने और वीडियो बनाए जाने से इनकार किया है।