Monday, November 18, 2024
Patna

“पति आर्मी में करते हैं काम,पत्नी का शव अस्पताल के हॉस्टल से बरामद; परिजन बोले-हत्या की गई है

पटना के बाईपास थाने की पुलिस ने एक अस्पताल के हॉस्टल के कमरे से संदिग्ध परिस्थिति में एक आर्मी स्टाफ की पत्नी का शव बरामद किया है। आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पूरे अस्पताल में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।

 

 

घटना की पुष्टि करते हुए बाईपास थाना प्रभारी अभिषेक रंजन ने बताया कि संदिग्ध परिस्थिति में एक युवती का शव पटना के एक अस्पताल के कमरे से बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों का खुलासा होगा। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है।

 

हत्या की जताई आशंका

 

पटना के बिग अपोलो स्पेक्ट्रा अस्पताल में ओटी प्रभारी के रूप में दीप शिखा कुमारी (27) काम करती थी। दीप शिखा के पति राजन त्रिवेदी आर्मी के चाईना बॉर्डर, तवांग अस्पताल में ओटी असिस्टेंट के रूप में कार्यरत हैं। दीप शिखा के पिता मनोज कुमार जो मूल रूप से सरैया मुजफ्फरपुर के निवासी हैं ने बताया कि 2020 में दीप शिखा की शादी राजन त्रिवेदी से हुई थी।

 

 

पिता ने बताया कि शनिवार को दीपशिखा को लखनऊ नर्सिंग की एक परीक्षा देने जाना था। उन्होंने बताया कि पटना के बाईपास स्थित बिग अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल में दीप शिखा पिछले दो वर्षों से ओटी प्रभारी के रूप में काम कर रही थी। उन्होंने दीपशिखा के हत्या की आशंका जताई है।

 

इस मामले को लेकर इस घटना की जांच कर रही बाईपास थाने की पीएसआई सोनी कुमारी ने बताया कि दीपशिखा के शव पर किसी तरह के कोई निशान नहीं पाए गए हैं। आत्महत्या का मामला भी नहीं प्रतीत हो रहा है। उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद खुलासा होगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!