दलसिंहसराय;आर एल महतो बी.एड. कॉलेज में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया
दलसिंहसराय स्थित आर एल महतो इंस्टीट्यूट आफ एजुकेशन के परिसर में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया गया । महाविद्यालय प्राचार्य डॉ धर्मेंद्र कुमार ने नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर कहा की सभी कर्मचारी हर तरह के नशे से मुक्ति का संकल्प ले तथा स्वस्थ एवं खुशहाल परिवार एवं समाज हेतु नशा मुक्ति अभियान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करें । उन्होंने सभी लोगों से नशा न करने का शपथ दिलाया । उन्होंने बताया कि नशीले पदार्थ के सेवन से दिमाग ,खून, लिवर एवं किडनी खराब होती है और सड़क दुर्घटना व घरेलू हिंसा कलह में वृद्धि होती है ।
ऑफिस सुपरीटेंडेंट पल्लव कुमार पारस ने बताया कि नशा मुक्ति एक नेक पहल है, इससे परिवार, समाज एवं राष्ट्र को तबाही से बचाया जा सकता है l उन्होंने कहा कि नशा के सेवन से शारीरिक,मानसिक और आर्थिक रूप से तबाही होती है तथा देश के प्रगति में बाधक बनती है ।नशा मुक्ति जागरूकता अभियान में दिनेश कुमार मिश्रा, सुनील कुमार, पप्पू कुमार,बिरजू पासवान,रवि कुमार,गणेश कुमार इत्यादि भी उपस्थित रहे ।